हरियाणा में हिमाचल रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत; सोनीपत के पास NH-44 पर हादसा, दिल्ली जा रहे यात्रियों में अफरा-तफरी

Himachal Roadways Bus Accident On NH-44 Near Sonipat Breaking News
Himachal Roadways Bus Accident: हरियाणा में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सोनीपत के पास NH-44 पर हिमाचल रोडवेज बस और ट्रक में तेज भिड़ंत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान बस में कई यात्री मौजूद थे। हादसे में बस के चालक-परिचालक समेत 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया गया है। जबकि गंभीर घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
पालमपुर से दिल्ली जा रही थी बस
बताया जाता है कि हिमाचल रोडवेज बस पालमपुर से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान जब बस बहालगढ़ में फ्लाईओवर से गुजरी तो आगे जा रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक मार दी। जिसके चलते पीछे से आ रही रोडवेज बस का संतुलन एकदम से बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर सीधा ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस के अगले हिस्से को काफी ज्यादा नुकसान हुआ। हादसे के दौरान कई यात्री बस में सो रहे थे। अचानक हादसे से वह संभल नहीं पाये। ट्रक के साथ टक्कर होने पर तेज धमाके जैसी आवाज आसपास इलाके के लोगों ने सुनी।