युवा निशानेबाज कपिल बैंसला ने गोल्ड व रजत मेडल जीतकर भारत का नाम किया रोशन

Young shooter Kapil Bainsala brought glory to India
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Young shooter Kapil Bainsala brought glory to India: सोमवार शाम कजाकिस्तान के श्यामकेंट में चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (जूनियर पुरुष वर्ग) में पलवल जिले के गांव मुनिरगढ़ी के युवा निशानेबाज़ कपिल बैसला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक और रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
कपिल बैसला ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 243.0 अंकों के स्कोर के साथ भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक दिलाया। साथ ही उन्होंने एक और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक भी अपने नाम किया।
कपिल बैसला की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर संदेश के माध्यम से कपिल बैसला के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हरियाणा के युवा खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयाँ छू रहे हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
कपिल बैसला की इस उपलब्धि से न केवल उनके गांव मुनिरगढ़ी और जिला पलवल का मान बढ़ा है, बल्कि पूरे भारतवर्ष को भी गर्व महसूस हुआ है।