सीमा सुरक्षा बल के लिए एक नई सौगात

A new gift for Border Security Force
A new gift for Border Security Force: श्री सतीश एस. खंडारे आईपीएस, अपर महानिदेशक, बीएसएफ (पश्चिमी कमान) ने आज बीएसएफ लखनौर कैंपस, मोहाली में अधीनस्थ अधिकारियों के मेस और प्रहरी अतिथि गृह की आधारशिला रखी। इस आधुनिक परिसर में 45 सुइट्स शामिल होंगे, जो हमारे सीमा प्रहरी कार्मिकों के लिए आरामदायक और सम्मानजनक आवास सुनिश्चित करेंगे।
यह अधोसंरचना विकास न केवल सुविधाओं के विस्तार का प्रतीक है, बल्कि उन वीर जवानों के प्रति हमारी कृतज्ञता का भी प्रमाण है, जो दिन-रात देश की सीमाओं की रक्षा में जुटे रहते हैं।