देवेंद्र गौड़ सर्वश्रेष्ठ बालगीत पुरस्कार से सम्मानित

Devendra Gaur honoured with Best Children's Song Award
राजस्थान के डीग में। आयोजित समारोह में मिला यह सम्मान
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Devendra Gaur honoured with Best Children's Song Award: श्री हिंदी पुस्तकालय समिति , डीग राजस्थान द्वारा 99वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित साहित्यकार पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में फरीदाबाद के सुप्रसिद्ध शिक्षक व साहित्यकार देवेंद्र गौड़ को बाल साहित्य के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान हेतु 'श्रीमती गुणवती कुंदनलाल जैन बालगीत पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान ब्रजभाषा बालगीत लेखन में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न , श्रीफल एवं 2100 रुपये की सम्मान राशि भेंट की गई। समारोह में देशभर से विभिन्न साहित्यिक विधाओं के 25 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया व रात्रि में हिंदी ब ब्रजभाषा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
यह उल्लेखनीय है कि देवेंद्र गौड़ की एक कविता हरियाणा शिक्षा विभाग की कक्षा - 3 की पाठ्यपुस्तक सरगम में सम्मिलित की जा चुकी है। साथ ही उनकी अनेक रचनाएँ शिक्षा सारथी , निपुण हरियाणा पत्रिका , त्रिवेणी आदि प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी बहुचर्चित बाल काव्य-पुस्तक 'धम चिक-चिक धम' शीघ्र ही प्रकाशन की प्रक्रिया पूर्ण कर पाठकों के समक्ष आने वाली है।
इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय दीपक महेश्वरी , सेवानिवृत्त न्यायाधीश , राजस्थान उच्च न्यायालय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्सव कौशल, आई.ए.एस., जिला कलेक्टर, डीग ने की।
पावन सान्निध्य सिद्धपीठ पीठाधीश्वर डॉ. कौशल किशोर जी महाराज का प्राप्त हुआ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. ऊषा यादव, पूर्व प्रोफेसर, आगरा तथा इंदुशेखर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान साहित्य अकादमी उपस्थित रहे।
समिति के सभापति मानसिंह यादव, प्रधानमंत्री के. के. मुदगिल तथा कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र सार्थक ने अतिथियों व सभी साहित्यकारों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।