दलित छात्र-छात्राओं का अभिनंदन, नंबरदारों से होगी मुलाकात

Dalit Students will be Welcomed

Dalit Students will be Welcomed

- हरियाणा के एक दर्जन जिलों में हो चुका दलित सम्मेलनों का आयोजन 
- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया के कार्यक्रम तय 

चंडीगढ़। Dalit Students will be Welcomed: केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने राज्य के 12 जिलों में दलित सम्मेलन करने के बाद अब समाज के प्रमुख वर्ग और तबकों के साथ संवाद कार्यक्रम आरंभ कर दिए हैं। इसकी शुरुआत शनिवार को नंबरदारों के मिलन समारोह से होगी। सुदेश कटारिया यमुनानगर जिले के बिलासपुर खंड के गांव सबीलपुर में शनिवार को नंबरदारों के साथ संवाद करेंगे। राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उन्हें जनता के बीच पहुंचाने में नंबरदारों की अहम भूमिका होती है। 

 हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत सुदेश कटारिया ने राज्य के 12 जिलों में दलित सम्मेलनों का आयोजन कर लिया है। राज्य के बाकी बचे 10 जिलों में भी यह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की पूरी रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को प्रेषित की जा रही है। राज्य में करीब 22 प्रतिशत दलित मतदाता हैं। उन्हें पार्टी के साथ जो़ड़ने में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दलित सम्मेलन कारगर होने का दावा किया जा रहा है। सबीलपुर में नंबरदारों के सम्मेलन के बाद अगले दिन छह जुलाई रविवार को कपालमोचन में दलित समाज के मेधावी बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 

 कमालमोचन के गुरु रविदास मंदिर स्थित डेरा बाबा लालदास जी में सुबह साढ़े 11 बजे से होने वाले दलित समाज के छात्र सम्मान समारोह के दौरान सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के लोग संत रविदास की सेवाओं और कृपा को याद करेंगे। सुदेश कटारिया ने बताया कि यह आयोजन दलित समाज का गौरव बढ़ाने के साथ केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा दलित कल्याण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देने में उपयोगी बन रहे हैं।