हरियाणा में इन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी; सरकार ने अतिरिक्त प्रभार सौंपा, किसके पास क्या आया? यहां देखिए पूरी लिस्ट

Haryana IAS Officers Gets Additional Charges Government News Latest
Haryana IAS Officers: हरियाणा सरकार ने 2 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ा दी है। दरअसल, अन्य 2 आईएएस अधिकारियों के छुट्टी पर रहने के चलते उनका प्रभार इन्हें सौंपा गया है। दोनों अधिकारी जब तक छुट्टी पर रहेंगे तब तक के लिए उनका प्रभार इनके पास रहेगा। नीचे दी गई लिस्ट आप विस्तार से देख सकते हैं.