शिमला में सेब पेड़ कटान से नाखुश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पेड़ कटान की टाइमिंग पर उठाए सवाल, सीएम से करेगे बात
BREAKING
9 साल की बच्ची को 2 बार हार्ट अटैक, मौत; स्कूल लंच ब्रेक में टिफिन खोल रही थी, अचानक जमीन पर गिरी, चौथी कक्षा में पढ़ती थी पंजाब में IAS-PCS अधिकारियों के तबादले; कई अफसरों की जिम्मेदारी बढ़ी, कईयों के चार्ज बदले, यहां फटाफट देखिए सरकार का ऑर्डर पंचकूला में ताऊ देवीलाल स्टेडियम पर खेल मंत्री का छापा; खामियां मिलने पर गौरव गौतम का पारा चढ़ा, अधिकारियों को दे डाला अल्टीमेटम चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टरो के तबादले; थानों के SHO बदले गए, इंस्पेक्टर राम दयाल थाना-39 के प्रभारी बने, पूरी लिस्ट यहां देखिए अमरनाथ यात्रा रोकी गई; पहलगाम और बालटाल दोनों रास्तों पर श्रद्धालुओं की जान को खतरा, जानिए फिर कब कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

शिमला में सेब पेड़ कटान से नाखुश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पेड़ कटान की टाइमिंग पर उठाए सवाल, सीएम से करेगे बात

Apple Trees Cutting Himachal

Apple Trees Cutting Himachal

अरविंद शर्मा: शिमला। Apple Trees Cutting Himachalऊपरी क्षेत्रो में वन विभाग की भूमि पर कब्जा कर लगाए गए सेब के पेड़ों को काटने का अभियान चलाया हुआ है ओर सैकड़ो पेड़ सेब के काटे जा रहे है। इसको लेकर जहा  बागवान संघ ने सरकार  के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है वही अब जुब्बल कोटखाई से विधायक और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी हाईकोर्ट की कार्यवाई से नाखुश है ओर इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने की बात कही है।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि कुछ न्यायालय के आदेशों पर ही यह कार्रवाई हो रही है। इससे पहले भी  2015 में भी इस तरफ की कार्यवाई हुई थी उस समय कांग्रेस सरकार थी और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 5 बीघा तक का कक जमीन पर कोई कार्यवाई न करने की नीति बनाई थी लेकिन 2017 में सत्ता परिवर्तन हुआ और ये नीति नही बन पाई है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि  बागवान ओर क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते यह पीड़ा का विषय है। छोटे बागवान है जिसके पास कम भूमि है उन्हें राहत मिलनी चाहिए। मानसून में जहा पौधारोपण का समय होता है ऐसे में इस तरह से पेड़ काटना इस समय सही नहीं है जबकि वर्षा ऋतु में  पेड़ लगाए जाते हैं। दूसरी तरफ मानवीय दृष्टिकोण को भी ध्यान में रखना चाहिए और इस समय सेब तैयार हो रहा है और मंडी में जाने लायक हो गया है। ऐसे में इस समय सेब कंपेडो को काटने का समय सही नहीं था। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करेंगे।  जो छोटे किसान बागवान है जिनके पास पांच बीघा से कम भूमि है उन्हें राहत पहुंचाई जाए।

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद शिक्षा विभाग ने नदी वालों के पास स्कूलों के भवनों के निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगा दी है अब कोई भी स्कूल के भवन नदी नालों के आसपास नहीं बनाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से बादल फट रही है और नदी नालों के किनारे भारी नुकसान हो रहा है उसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने नदी नालों के आसपास स्कूल भवन बनने पर पूरी रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल शिक्षा विभाग ही नहीं अन्य विभागों को भी  नदी नालों के आसपास कोई भवन नहीं बनाने चाहिए।

वहीं केंद्र सरकार द्वारा नाम मदद न मिलने पर भी रोहित ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 2023 में आपदा आई उस समय हिमाचल प्रदेश को काफी मदद की जरूरत थी लेकिन 2025 में पैसा मिल रहा है। जब मदद की जरूरत हो उसे समय ही केंद्र को मदद करनी चाहिए ।आपदा में सरकारी स्कूलों को भी काफी नुकसान हुआ है और वह जल्दी ही सिराज का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 के करीब स्कूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं और इन स्कूलों को जल्द शुरू किया जाएगा इसके लिए वहां पर निजी भवनों को किराए पर लिया जाएगा