Madhya Pradesh Viral Video: 'एक तसला और दो, फोटो नहीं आई'; जैसे ही तसला दिया, धड़ाम से गड्ढे में समा गया शख्स

'एक तसला और दो, फोटो नहीं आई'; जैसे ही तसला दिया, धड़ाम से गड्ढे में समा गया शख्स, फोटोबाजी के चक्कर में ये क्या हुआ? वीडियो

Madhya Pradesh Viral Video Ek Tasla Aur Do Photo Nahi Ayi

Madhya Pradesh Viral Video Ek Tasla Aur Do Photo Nahi Ayi

Madhya Pradesh Viral Video: फोटो खिंचाने वाली सेवा के चक्कर में लोग कई बार जोखिम उठा जाते हैं। मध्य प्रदेश में भी एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। यहां सिवनी में डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव नाम के एक जनाब भन्न सफ़ेद कुर्ता-पैजामे में नेताजी बनकर मंदिर निर्माण में सेवा देने पहुंचे थे। सेवा देते हुए जनाब ने कंक्रीट से भरा एक तसला मजदूर से लेकर नींव के गड्ढे में डाला।

लेकिन पहले तसले में जनाब की फोटो नहीं आ पाई। इसके बाद फोटो के लिए मजदूर से दूसरा तसला मंगाया। जहां इस तसले को हाथ में लेते ही जनाब तसले समेत धड़ाम से गड्ढे में जा गिरे। यह पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया। अब वीडियो तेजी से वायरल है। लोग भी न जाने क्या-क्या कहने में लगे हुए हैं।

अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए

वीडियो में क्या दिखता है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव कंक्रीट से भरा एक तसला पहले गड्ढे में डालते हैं। लेकिन तभी पीछे से आवाज आती है, एक तसला और डालो, फोटो नहीं आई। इसके बाद डॉ साहब एक मजदूर से तसला फिर से लेते हैं और गड्ढे में डालने ही वाले थे कि नीचे की मिट्टी धंस गई और वे सीधे गड्ढे में जा समाये। गनीमत रही कि, डॉक्टर साहब इस हादसे में सुरक्षित रहे।

गजब हो गया! जब ट्रेन को भी दिखाना पड़ा रास्ता; आगे-आगे लोग, पीछे-पीछे आ रही ट्रेन, MP से वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

अब दोबारा फोटोबाजी नहीं करेंगे डॉ साहब

डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल है। एक तरफ अगर लोग हादसे पर चिंता जता रहे हैं तो साथ ही मजे भी ले रहे हैं। वीडियो देखते ही लोगों की हंसी छूट जा रही है। लोगों का कहना है कि, अब डॉ साहब ज़िंदगी में कभी फोटोबाजी के चक्कर में कोई काम नहीं करेंगे। यह हादसा रह रहकर उन्हें याद आयेगा। गज़ब फजीहत हुई है!

 

चलती बाइक पर लड़की ने युवक पर ताबड़तोड़ चप्पल चलाए; मात्र 20 सेकेंड में 14 चप्पल शॉट्स.. अब 'चप्पल गर्ल' का वीडियो वायरल