NHAI कार्यालय चक्कर के बाहर गरजे फोरलेन प्रभावित, फोरलेन निर्माण कंपनी पर फूटा गुस्सा, बोले NHAI के पास नहीं हिल रोड कंस्ट्रक्शन का सही मॉडल

NHAI कार्यालय चक्कर के बाहर गरजे फोरलेन प्रभावित, फोरलेन निर्माण कंपनी पर फूटा गुस्सा, बोले NHAI के पास नहीं हिल रोड कंस्ट्रक्शन का सही मॉडल

Four lane affected people roared outside NHAI Office

Four lane affected people roared outside NHAI Office

शिमला। Four lane affected people roared outside NHAI Office: हिमाचल प्रदेश में फोरलेन निर्माण कार्यों से प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर आज चक्कर स्थित NHAI कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय प्रभावित लोग और हिमाचल किसान सभा, सीटू के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने NHAI, गावर कंपनी, और भारत सिंगला कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए।

हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तनवर ने कहा कि NHAI के द्वारा कंट्रोल विडथ के बाहर हजारों लोगों को नुकसान हुआ है जिन्हें मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। काम कर रही कंपनियों पर चेकिंग होनी चाहिए। NHAI ने खतरे की जद में मकानों के परिवारों को रहने का कोई इंतजाम नहीं है। इसके खिलाफ आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। 7 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मीटिंग की जाएगी। NH के कार्यों को लेकर राज्य स्तर पर अधिवेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि NHAI के पास हिल रोड कंस्ट्रक्शन का कोई मॉडल नहीं है कंपनियों ने स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं किया गया। प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है, वहीं कई जगहों पर अवैध माइनिंग, अवैज्ञानिक कटिंग और अनियोजित डंपिंग के कारण लोगों के मकानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की वजह से कई घरों में दरारें आ गई हैं और लोग डर के साए में जी रहे हैं। 

वहीं इस दौरान प्रभावित लोगों ने बताया कि इमारत के गिरने के बाद रहने के लिए कंपनी ने एक कमरे का प्रबंध किया है लेकिन मुआवजे के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला है। वहीं लोगों ने बताया कि अनसेफ बिल्डिंग को खाली कराया गया है अब उन्हें किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है कम्पनी ने उनके लिए कोई इंतजाम नहीं किया है। उन्होंने बताया कि अवैज्ञानिक तरीके से कटिंग के कारण ये नुकसान हुआ है। जीवन की कमाई घर बनाने में लगा दी लेकिन आज वो बेघर हो गए हैं।