हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट

Haryana Two HCS Transfers Today Government Order News Latest
Haryana HCS Transfers: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल का क्रम जारी है। जहां इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने 2 एचसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। जारी आदेश के मुताबिक, प्रतीक्षारत एचसीएस मीनाक्षी दहिया को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। वहीं एचसीएस गगनदीप सिंह-2 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग के रजिस्ट्रार-सह-सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह अभी गृह विभाग के उप-सचिव हैं।