नीली स्याही से सफेद पैंट पर लिखा सुसाइड नोट, कलेजा चीर देगी खुदकुशी की वजह

UP Man Dies By Suicide Leaves Note On His Pants

UP Man Dies By Suicide Leaves Note On His Pants

UP Man Dies By Suicide Leaves Note On His Pants: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पत्नी की प्रताड़ना और पुलिस की पिटाई से आहत होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. फांसी लगने से पहले युवक ने अपनी सफेद पेंट पर नीले पैन से सुसाइड नोट भी लिखते हुए अपनी बेइज्जती और उत्पीड़न का जिक्र किया है. मौत के बाद मृतक के परिजन और गांव वालों ने जमकर हंगामा किया. एफआईआर दर्ज होने के बाद परिजन ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया है.

फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के छेदा नगला गांव में रहने वाले दिलीप (25) का बीते दिनों अपनी पत्नी नीरज से विवाद हुआ था. पत्नी और ससुरालियों की शिकायत पर दिलीप को हथियापुर पुलिस चौकी में सिपाहियों ने सोमवार को बुलाया था, जहां दो पुलिसकर्मियों ने दिलीप को बेरहमी से पत्नी और ससुराल वालों के सामने पीटा और उसकी बेइज्जती भी की. आरोप है कि इसके बाद दिलीप से 40 हजार रुपए लेकर उसे पुलिसकर्मियों ने छोड़ा था.

‘अपमान और पिटाई से आहत था दिलीप’

दिलीप के पिता ने बताया कि चौकी में पिटाई और अपमान के बाद से ही दिलीप का आहत था. सोमवार की रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे. दिलीप भी अपने कमरे में सोने चल गया था, जब परिजनों ने मंगलवार को दिलीप के कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर झूल रहा था. इसके बाद बड़े भाई प्रदीप ने शव को फंदे से उतारा. इस दौरान उन्होंने देखा कि दिलीप ने अपनी सफेद पैंट पर नीले रंग के पैन से सुसाइड नोट लिखा हुआ था.

आरोपी दोनों सिपाही हुए लाइन हाजिर

दिलीप की मौत की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इस दौरान परिजन और गांव वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख एसपी ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए. इसके बाद मोबाइल पर एफआईआर देखने के बाद परिजनों ने शव को पोस्मोर्टम के लिए जाने दिया. एसपी ने बताया कि दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है.

पैंट पर लिखा सुसाइड नोट

दिलीप की आत्महत्या के मामले में ससुर, साला, कथित भाजपा नेता और दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी का कहना है किपैंट पर लिखे सुसाइड नोट को मृतक की हैंडराइटिंग से मिलानके लिए लैब भेजा जाएगा.