वकीलों के शिष्टमंडल ने विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण से की मुलाकात

Delegation of Lawyers met Vidhan Sabha Speaker

Delegation of Lawyers met Vidhan Sabha Speaker

घरौंडा की न्यायिक परिसर की शुभकामनाएं दीं तथा मूलभूत सुविधाओं की मांग की

विधान सभा अध्यक्ष ने प्रशासन को दिए निर्देश

करनाल, 13 मई: Delegation of Lawyers met Vidhan Sabha Speaker: घरौंडा न्यायिक परिसर के मामले में वकीलों के एक शिष्टमंडल ने हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण से करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुलाकात की। शिष्टमंडल ने नए न्यायिक परिसर की विधान सभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए वहां के लिए मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी। वकीलों ने कोर्ट की समस्याओं से विधान सभा अध्यक्ष को डीसी उत्तम सिंह की मौजूदगी में अवगत करवाया। विधान सभा अध्यक्ष ने वकीलों के शिष्टमंडल की बात गंभीरता से सुनी और प्रशासन को निर्देश दिए कि योजनाबद्ध तरीक़े से वकीलों व आमजन को सुविधाएं प्रदान करने का कार्य करें ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इस मौके पर घरौंडा एसडीएम, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Delegation of Lawyers met Vidhan Sabha Speaker

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व घरौंडा न्यायिक परिसर में निर्माण को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के मामले में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने डीसी उत्तम सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था, ताकि तथ्यात्मक  जानकारी के आधार पर उचित कार्रवाई की जा सके। इस मामले में वकीलों के शिष्टमंडल ने भी विधान सभा अध्यक्ष को हर तथ्य से अवगत कराया जिसके बाद डीसी की मौजूदगी में हरविन्द्र कल्याण द्वारा वकीलों की बात सुनकर घरौंडा के नए न्यायिक परिसर में सही व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए।

डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि आपसी विचार विमर्श व समन्वय से इस मामले को सुलझाया जाएगा तथा प्रशासन हर समय उनके साथ है। साथ ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को भी साइट का मुआयना करके वहां के स्वीकृत प्लान और वकीलों की ज़रूरतों के मुताबिक काम करने के निर्देश दिए गए। बता दें कि पिछले दिनों घरौंडा में न्यायिक परिसर का शुभारंभ किया गया था। इसके बाद यहां वकीलों ने चैंबर बनाने शुरू कर दिए थे। प्रशासन ने इस निर्माण पर आपत्ति जताई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने डीसी को पत्र लिखकर इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। उसके बाद डीसी की मौजूदगी में वकीलों के शिष्टमंडल ने विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष घटनाक्रम का उल्लेख किया और योजनाबद्ध तरीके से काम करने का भरोसा दिलाया।