'अपनी दुकान बंद करो और दक्षिण अफ्रीका वापस लौट जाओ', ट्रंप ने मस्क को दी बड़ी धमकी

Trump Targets Elon Musk

Trump Targets Elon Musk

वॉशिंगटन: Trump Targets Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अपने पूर्व सलाहकार एलन मस्क को निर्वासन की चेतावनी जारी की. सोमवार को ट्रुथ सोशल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पोस्ट किया कि टेक मोगुल को अपना बोरिया-बिस्तर बांध कर दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है. ट्रंप की यह चेतावनी 'बिग ब्यूटीफुल बिल' के कारण उनके और मस्क के बीच विवाद के बीच आई है.

ट्रंप ने कहा, "एलन मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) जनादेश के सख्त खिलाफ हूं. यह हास्यास्पद है और हमेशा मेरे अभियान का एक प्रमुख हिस्सा रहा है. इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को इसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए."

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "एलन मस्क को इतिहास में अब तक किसी भी इंसान की तुलना में सबसे अधिक सब्सिडी मिलती है. सब्सिडी के बिना मस्का का कारोबार नहीं चल पाएगा. सब्सिडी के बिना शायद उनको बोरिया-बिस्तर बांध कर दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ेगा. अब कोई और रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन नहीं होगा और हमारा देश बहुत सारा पैसा बचा लेगा. शायद हमें DOGE को इस पर अच्छी तरह से गौर करने के लिए कहना चाहिए? बहुत सारा पैसा बचाना होगा!!!"

मस्क-ट्रंप में अनबन

बता दें कि एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप के साथ अनबन जून की शुरुआत में उस समय शुरू हुई थी, जब मस्क ने ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' के बजट और खर्च कानून की आलोचना करते हुए इसे 'घृणित' बताया. इसके बढ़ते घाटे और EV टैक्स क्रेडिट में कटौती पर आपत्ति जताई.

राजनीतिक पार्टी बनाने का विचार

हाल ही में टेक दिग्गज मस्क ने भी ट्रंप प्रशासन के खिलाफ हमले किए और बिग ब्यूटीफुल बिल को 'पागलपन'बताया. इसके अलावा मस्क ने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के साथ अमेरिकी असंतोष के कारण एक तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करने का विचार भी पेश किया.

ट्रंप की सब्सिडी खत्म करने की धमकी

गौरतलब है कि ट्रंप ने ही मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का प्रमुख बनाया था. हालांकि, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पहले ओवल ऑफिस में इसपर निराशा व्यक्त की और फिर ट्रुथ सोशल के माध्यम से मस्क की कंपनियों के लिए अरबों के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट और सब्सिडी को खत्म करने की धमकी दी.

एलन मस्क का पलटवार

जवाबी कार्रवाई में एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समर्थन के बिना, ट्रंप चुनाव नहीं जीत पाते और यहां तक ​​कि उन पर महाभियोग भी लगाया. इस दौरान उन्होंने संकेत दिया कि वह नासा द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को बंद कर सकते हैं.