हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त श्री नितिन यादव जी से मिला

A delegation of Hindu Festival Mahasabha Chandigarh
A delegation of Hindu Festival Mahasabha Chandigarh: आज दिनांक 01.07.2025 मंगलवार शाम 4:00 बजे हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें श्री बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, श्री कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ,श्री अरुण सूद पूर्व भाजपा चंडीगढ़ के अध्यक्ष एवं मंदिरों / धार्मिक स्थानो केअध्यक्ष, माननीय उपायुक्त श्री नितिन यादव जी से मिले जिसमें उन्होंने नगर निगम एवं जिला प्रशासन चंडीगढ़ द्वारा मंदिरों एवं धार्मिक संस्थानो को तथाकथित अतिक्रमण विषय पर भेजे गए नोटिसो की जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा जारी किए गए नोटिसो पर आगे कोई कार्रवाई शुरू न करने का अनुरोध किया ।
इस बैठक में श्री अरुण सूद पूर्व भाजपा अध्यक्ष चंडीगढ़ ने बताया कि प्रत्येक मामले की समीक्षा करना आवश्यक है। जिन मंदिरों/धार्मिक संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें से कई प्राचीन हैं और कुछ चंडीगढ़ की स्थापना से पहले अस्तित्व में हैं । कुछ धार्मिक स्थान निजी संपत्ति पर बने हुए हैं और ज्यादातर वर्ष 2009 पहले से अस्तित्व में है
माननीय न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए मंदिरों/संस्थानों के प्रबंधन के पक्ष को सुनने और केस टू केस एग्जामिन करने के बाद
हिंदू पर्व महासभा को भी एक अवसर दिया जाए जो सभी मंदिरों का एक प्रतिनिधि निकाय है। श्री अरुण सूद जी ने बताया कि कुछ मंदिरों एवं धार्मिक स्थानो ने अपना पक्ष रखने हेतु आवश्यक दस्तावेज म्युनिसिपल निगम ऑफिस चंडीगढ़ में 30 जून को जमा करवा दिए हैं एवं
मांग रखी कि मंदिरों को आवश्यक कागजात जमा करने के लिए बहुत कम समय दिया गया है उसकी अवधि 15 दिन आगे बढ़ा दें।
प्रतिनिधि मंडल ने माननीय उपायुक्त को
सभी मंदिरों एवं धार्मिक सस्थानों की तरफ से एक ज्ञापन भी दिया ।
माननीय उपायुक्त ने हाई कोर्ट बेंच की आगामी तिथि को मद्दे नजर रखते हुए कागजात जमा करने की समय सीमा की अवधि बढ़ाने का आश्वासन दिया एवं वर्ष 2009 से पहले निर्मित मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की केस टू केस स्टडी करने का आश्वासन दिया ।
उन्होंने यह भी कहा कि वह धार्मिक स्थलों के हित में उचित कदम उठाएंगे ।