आ गई IBPS PO की नई वेकेंसी, 5208 पदों के लिए शुरू हुआ पंजीकरण प्रक्रिया
BREAKING
जीरो बर्निंग, डबल अर्निंग! मान सरकार का एक्शन प्लान-2025! पराली अब ‘हरा सोना’, पंजाब का किसान बनेगा स्मार्ट बिज़नेसमैन पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा, युवाओं को रोजगार और कारोबारियों को नए मौके! पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा, युवाओं को रोजगार और कारोबारियों को नए मौके! धुआं-धुआं हुआ रावण; पंचकूला में लंकेश के 180 फीट पुतले का दहन, चंडीगढ़ 46 में 101 फीट ऊंचा पुतला जला, मेघनाद-कुंभकरण भी जले धुआं-धुआं हुआ रावण; पंचकूला में लंकेश के 180 फीट पुतले का दहन, चंडीगढ़ 46 में 101 फीट ऊंचा पुतला जला, मेघनाद-कुंभकरण भी जले

आ गई IBPS PO की नई वेकेंसी, 5208 पदों के लिए शुरू हुआ पंजीकरण प्रक्रिया

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) 2025 भर्ती के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी है।

 

ibps: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) 2025 भर्ती के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी है। पात्र उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाकर अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं । आवेदन करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है।

खूब निकली है इस बार वेकेंसी

विभिन्न प्रतिभागी बैंकों में कुल 5,208 रिक्तियों की घोषणा की गई है। इस बार ऐसा कहा जा रहा है की वैकेंसी अधिक मात्रा में निकली है इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत कर इस परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। बैंकवार रिक्तियां इस प्रकार हैं:

  • बैंक ऑफ बड़ौदा - 1,000
  • बैंक ऑफ इंडिया - 700
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र - 1,000
  • केनरा बैंक - 1,000
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 500
  • इंडियन ओवरसीज बैंक - 450
  • पंजाब नेशनल बैंक - 200
  • पंजाब एंड सिंध बैंक - 358

 

इंडियन बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अभी तक अपनी रिक्तियों का विवरण जारी नहीं किया है।

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

  • आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 तक 20 से 30 वर्ष। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।
  • शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
  • क्रेडिट इतिहास: आवेदकों को जॉइनिंग के समय संतोषजनक क्रेडिट रिकॉर्ड बनाए रखना चाहिए। यदि क्रेडिट रिपोर्ट अपडेट नहीं है या जॉइनिंग से पहले प्रतिकूल टिप्पणियों का समाधान नहीं किया जाता है तो बैंक ऑफ़र रद्द कर सकते हैं।

 

  • वहीं अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो 
  • एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवार: 175 रुपये
  • अन्य सभी उम्मीदवार: 850 रुपये