Himachal BJP President: राजीव बिंदल फिर बने हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष; जेपी नड्डा के करीबी माने जाते

राजीव बिंदल बने हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष; प्रदेश में फिर से मिली पार्टी की कमान, जेपी नड्डा के करीबी माने जाते, कार्यकर्ताओं में जोश

Rajeev Bindal Became Himachal BJP President Again

Rajeev Bindal Became Himachal BJP President Again

Himachal BJP President: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जल्द ही होना है। लेकिन इससे पहले कई राज्यों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव और नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। जहां इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश बीजेपी संगठन में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो गया है। डॉ राजीव बिंदल एक बार फिर हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष बन गए हैं। इससे पहले भी राजीव बिंदल ही हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष थे। यह तीसरी बार है जब राजीव बिंदल को हिमाचल में पार्टी की कमान मिली है। राजीव बिंदल जेपी नड्डा के करीबी माने जाते हैं।  

अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन था

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में बीते दिन इस पद के लिए एक ही नामांकन भरा गया था। यानि राजीव बिंदल का ही नामांकन दाखिल हुआ। ऐसे में वह निर्विरोध हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष चुन लिए गए। आज केंद्रीय मन्त्री जितेंद्र सिंह ने शिमला के पीटरहॉफ पहुंचकर राजीव बिंदल को हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा भी की और बिंदल को बधाई दी। वहीं शिमला पीटरहॉफ पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिंदल का स्वागत किया। इस दौरान साथ में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की भी घोषणा

शिमला पहुंचे केंद्रीय मन्त्री जितेंद्र सिंह ने हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ-साथ नवनिर्वाचित राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नामों की भी आधिकारिक घोषणा की। जितेंद्र सिंह ने कहा कि, 'डॉ. राजीव बिंदल को बीजेपी हिमाचल प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के रूप में घोषित करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। मुझे विश्वास है कि वह संगठन को मजबूत करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने के लिए अथक प्रयास करेंगे।'

हिमाचल बीजेपी ने दी बधाई