BREAKING
हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं हिमाचल में नए साल पर बड़ी घटना; नालागढ़ पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका; आसपास बिल्डिंगों में खिड़कियों के शीशे टूटे, दहशत फैली

पंचकूला में एनकाउंटर; बदमाशों ने पीछा करने पर पुलिस पर गोलियां चलाईं, चोरी की गाड़ी से भाग रहे थे, जवाबी कार्रवाई में 2 काबू

Panchkula Police Miscreants Encounter Bullets Fired

Panchkula Police Miscreants Encounter Bullets Fired

Panchkula Police Encounter: चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला जिले में पुलिस और वाहन चोरी करने वाले बदमाशों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर की यह कार्रवाई तब हुई जब बदमाश पंचकूला के रायपुररानी मट्टावाला मार्ग पर भागने का प्रयास कर रहे थे और पुलिस उनका पीछा कर रही थी। इस दौरान भागने के चक्कर में बदमाशों ने पुलिस के बैरीरिकेड्स और कर्मियों को टक्कर मारने की भी कोशिश की। साथ ही पुलिस पर गोलियां भी चलाईं।

गनीमत रही कि, बदमाशों की गोलीबारी में किसी पुलिसकर्मी को नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं अपने बचाव और बदमाशों को पकड़ने के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 बदमाश काबू कर लिए। कुछ बदमाश इस दौरान फरार हुए बताए जा रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। दरअसल, बताया जाता है कि बुधवार तड़के पुलिस का डिटेक्टिव स्टाफ गुप्त सूचना पाकर वाहन चोरी करने वाले इन बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहा था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बादमाश चोरी की गाड़ी में सवार हैं। इस सूचना के बाद पूरे पंचकूला को नाकेबंदी कर सील कर दिया गया। वहीं पुलिस नारायणगढ़, अंबाला और यमुनानगर पुलिस को बदमाशों की सूचना देकर ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इस बीच जब पुलिस कर्मियों ने बदमाशों की घेरा बंदी की तो उन्होने गाड़ी से बैरीरिकेड्स तोड़ कर्मियों को टक्कर मारने की भी कोशिश की। बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग तक कर दी।

हालांकि, पुलिस ने भी डटकर बदमशों की इस फायरिंग के जवाब में अपनी कार्रवाई की और दो बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों को लेकर पुलिस पूछताछ के लिए रवाना हो गई है।

रिपोर्ट- आदित्य शर्मा