BREAKING
चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु से मांगी माफी, नागा चैतन्य संग एक्ट्रेस के तलाक पर दिया था विवादित बयान

हरियाणा में पूर्व कैबिनेट मंत्री के पति को CM सैनी ने मनाया; सोनीपत से अब चुनाव नहीं लड़ेंगे राजीव जैन, BJP से बागी होकर ताल ठोकी

CM Nayab Saini Meet Sonipat Assembly Independent Candidate Rajiv Jain

CM Nayab Saini Meet Sonipat Assembly Independent Candidate Rajiv Jain

Sonipat Candidate Rajiv Jain: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की आज आखिरी तारीख है। कोई भी उम्मीदवार आज की तरीख (16 सितंबर) तक ही अपना नामांकन वापस ले सकता है। जहां ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने अपने उन नेताओं को मनाने की कोशिश तेज कर दी है। जो नाराज और बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में आ गए हैं। पार्टियां चाह रहीं हैं कि, नाराज-बागी नेता अपनी उम्मीदवारी वापस लें और साथ में पार्टी ने जिसे उम्मीदवार घोषित किया है। उसे समर्थन करें। इसी कड़ी में बीजेपी की तरफ से हरियाणा में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के पति राजीव जैन को मनाने की कोशिश की गई है और यह कोशिश कामयाब रही।

सीएम नायब सैनी पहुंचे राजीव जैन के आवास

सीएम नायब सैनी सोमवार सुबह सोनीपत में कविता जैन व राजीव जैन के आवास पर पहुंचे थे। सैनी के साथ हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहे। बीजेपी से टिकट न मिलने पर राजीव जैन ने सोनीपत से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है। वहीं बीजेपी ने सोनीपत से युवा उम्मीदवार निखिल मदान को टिकट दी है। ऐसे में बीजेपी को आशंका थी कि, बागी हुए राजीव जैन के चुनाव लड़ने से पार्टी उम्मीदवार को नुकसान हो सकता है। इसीलिए राजीव जैन को मनाने के लिए सीएम नायब सैनी और बडौली सुबह-सुबह ही जैन के आवास पर पहुंच गए। आवास पर पहुंचने के बाद कविता जैन और राजीव जैन के साथ सीएम सैनी और बडौली की काफी देर तक बैठक चली।

सैनी ने कहा- राजीव जैन बीजेपी परिवार के सदस्य

बैठक के बीच राजीव जैन ने नामांकन वापस लेने की बात मान ली। जिसके बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच राजीव जैन ने ऐलान किया कि, वह अब चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वहीं सीएम सैनी ने कहा कि, राजीव जैन बीजेपी परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने सरकार में रहकर अपनी भागीदारी भी निभाई है। राजीव जैन को पार्टी में सम्मान की कोई कमी नहीं होगी। नायब सैनी ने कहा कि, पार्टी ने जो निर्णय लिया है हमें उसे स्वीकार करना चाहिए। वहीं सीएम सैनी ने कहा कि, तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है। ज्ञात रहे कि, राजीव जैन, मनोहर लाल खट्टर के हरियाणा सीएम रहते हुए उनके मीडिया सलाहकार रह चुके हैं।

टिकट न मिलने से रो पड़ीं थीं कविता जैन

बीजेपी ने जब सोनीपत से निखिल मदान को उम्मीदवार घोषित किया था तो उसके बाद से कविता जैन और राजीव जैन ने बगावत कर दी थी। वहीं दोनों के समर्थकों में भारी रोष देखा जा रहा था। ऐसे में कविता जैन ने समर्थकों के साथ बैठक की थी। इस दौरान सोनीपत से टिकट न मिलने को लेकर कविता जैन में उदासी और गुस्से की झलख दिखी। यहां तक की टिकट न मिलने से उदास कविता जैन की आंखों में आंसू तक निकल आए और गला रूंध गया। दरअसल, कविता जैन और राजीव जैन दोनों में से किसी एक को सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार बनाए के लिए पूरी जद्दोजहद कर रहे थे। राजीव जैन दिल्ली में डेरा डाले हुए भागदौड़ कर रहे थे।

सोनीपत से 2 बार लगातार विधायक रहीं कविता जैन

कविता जैन ने सबसे पहले 2009 में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में सोनीपत से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके बाद वह फिर से 2014 में यहां से विधानसभा चुनाव में उतरीं और एक बार फिर फतेह हासिल की। इसके साथ ही वह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर की कैबिनेट का हिस्सा भी बनीं। 26 अक्टूबर 2014 को कविता जैन ने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। कविता जैन ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, शहरी स्थानीय निकाय मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय में बतौर कैबिनेट मंत्री काम किया।