हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का किया दौरा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का किया दौरा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का किया दौरा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का कि

-पार्कों के रखरखाव तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायज़ा 

- फाउंटेन पार्क में बंद पड़े फुवारे को एक सप्ताह के अंदर दुबारा चालू करने के दिये निर्देश

- पार्क पंचकूला के लंग्ज़ और लंग्ज़ को हवा-पानी मिलना आवश्यक-गुप्ता

-वर्तमान में लगभग 270 पार्कों का नगर निगम व लगभग 5 बड़े पार्कों का एचएसवीपी द्वारा किया जा रहा है रख-रखाव 

पंचकूला, 26 अप्रैल-    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और साथ लगती निर्झर वाटिका का दौरा किया व पार्कों के रखरखाव तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस अवसर पर श्री गुप्ता के साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक श्री जगदीश शर्मा भी उपस्थित थे।     

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का किया दौरा
    श्री गुप्ता ने एचएसवीपी के अधिकारियों को फाउंटेन पार्क में बंद पड़े फुवारे को एक सप्ताह के अंदर दुबारा चालू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में यदि कोई अड़चन आती है तो अधिकारी उन्हें इस संबंध में अवगत करवाएं ताकि इस दिशा में कदम उठाते हुए कार्य को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अधिकारियों की टीम के साथ फाउंटेन पार्क का चक्कर भी लगाया। उन्होंने कहा कि फाउंटेन पार्क पंचकूला के बेहतरीन पार्कों में से एक है और यहां सुबह व शाम भारी संख्या में लोग विशेषकर बच्चे और वरिष्ठ नागरिक सैर करने के लिए आते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि वे स्वयं इस पार्क में सैर करने आते थे और फुवारों के चलने से इस पार्क की सुदरता देखते ही बनती है। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का किया दौरा
    विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पार्क पंचकूला के लंग्ज़ हैं और यदि लंग्ज़ खराब हो जाएं तो शरीर काम करना बंद कर देता है। इसलिए लंग्ज़ को हवा-पानी मिलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण फाउंटेन पार्क के फुवारे व निर्झर वाटिका की वाटर बाॅडी की मरम्मत का कार्य नहीं हो सका परंतु अब कोरोना लगभग खत्म होने की कागार पर है इसलिए अधिकारी इस कार्य को शीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे 11 मई को दोबारा इन पार्कों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा करेंगे। 
    श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की देख-रेख वाले पार्कों की सूची, उनके भविश्य में रख-रखाव की योजना की जानकारी सहित उलब्ध करवाने के निर्देश दिये। वर्तमान में लगभग 270 पार्कों का नगर निगम द्वारा व लगभग 5 बड़े पार्कों का हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा रख-रखाव किया जा रहा है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का किया दौरा
    इसके उपरांत श्री गुप्ता ने साथ लगती निर्झर वाटिका का दौरा किया और वहां स्थित वाटर बाॅडी, जाॅगिंग ट्रैक और ओपन जिम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाटर पंपों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवा कर वाटर बाॅडी में पानी की सप्लाई देना सुनिश्चित करें ताकि पार्क में सैर करने आने वाले लोग वाटर फाॅल का आनंद ले सकें। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिये कि पार्क में निर्बाध बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्री गुप्ता ने कहा कि अधिकारी मरम्मत का कार्य करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पार्क में सैर कर रहे लोगों से बातचीत की और उनके सुझाव जाने। लोगों ने कहा कि श्री गुप्ता के दौरा करने के पश्चात निःसंदेह ही पार्कों के रख-रखाव और सुविधाओं में इज़ाफा होगा। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का किया दौरा
    इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता सुरेन्द्र नंदवानी, कार्यकारी अभियंता अमित राठी, बागवानी विंग की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।