डिजिटलाइजेशन से रफ्तार पकड़ रहा है हरियाणा पर्यटन: डॉ अरविंद शर्मा

Haryana tourism is gaining Momentum due to Digitalization
: पर्यटकों को भा रही है ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था, निगम की बढ़ी सहूलियत
: जल्द ही बैंक्वेट हाल, कन्वेंशन सेंटर और लॉन की बुकिंग ऑनलाइन करने की तैयारी
चंडीगढ़, 11 मई। Haryana tourism is gaining Momentum due to Digitalization: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा द्वारा हरियाणा पर्यटन निगम में लागू करने से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। www.haryanatourism.gov.in वेबसाइट और निजी क्षेत्र के ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफार्म के साथ जुड़कर प्रदेश के 42 पर्यटन स्थलों की वास्तविक समय बुकिंग प्रणाली से बीते वर्ष से 33.9 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हुई है। इससे उत्साहित होकर पर्यटन निगम जल्द ही अपने पर्यटक स्थलों के बैक्वेंट हाल, कन्वेंशन सेंटर व लॉन की बुकिंग भी ऑनलाइन करने जा रहा है।
आज यहां जानकारी देते हुए सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन केंद्रों की व्यवस्था में पारदर्शिता लाने व पर्यटकों को बुकिंग प्रणाली के माध्यम से अधिक अवसर देने के मकसद से डिजिटलाइजेशन व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि 38वें सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला से ठीक पहले जनवरी 2025 में हरियाणा पर्यटन निगम की वेबसाइट www.haryanatourism.gov.in को शुरू किया गया था। इसके पीछे व्यवस्था को पारदर्शी बनाना, दक्षता व प्रतिबद्धता के साथ हरियाणा के पर्यटन ढांचे को आधुनिक तकनीक से जोड़ना था। इस वेबसाइट के माध्यम से एक पारदर्शी व सुगम प्लेटफार्म तैयार हुआ, जहां पर्यटकों को बुकिंग सुविधा व निगरानी की सुविधा मिलना सुनिश्चित हुई। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के 42 पर्यटक परिसर में रियल टाइम ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध करवाते हुए एक सेंट्रलाइज्ड डैशबोर्ड के साथ जोड़ा गया है, जहां निजी क्षेत्र के ऑनलाइन एजेंसी मेक माय ट्रिप, गो इबिबो, अगोडा, एक्सपेडिया, क्लियर माय ट्रिप को भी जोड़ा गया है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा पर्यटन निगम की सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के बेहतर उपयोग के लिए रियल टाइम डैशबोर्ड, डेटा विश्लेषण से बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित हो रहा है। अब कमरों की बुकिंग में निरन्तर बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो जल्द ही बैक्वेंट हॉल, कन्वेंशन सेंटर और लॉन की ऑनलाइन बुकिंग सेवा को भी शुरू करें, जिससे आमजन को पारदर्शी तरीके से इनकी सेवाओं को प्रदान किया जा सके।
विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 42 पर्यटक स्थलों को रियल टाइम डैशबोर्ड से जोड़ने के सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2023 में 7254 कमरों की बुकिंग से 1 करोड़ 78 लाख रुपए, अप्रैल 2024 में 8063 कमरों की बुकिंग से 1 करोड़ 96 लाख रुपए का राजस्व एकत्रित हुआ, जबकि अप्रैल 2025 में 9618 कमरों की बुकिंग से 2 करोड़ 63 लाख रुपए का राजस्व एकत्रित हुआ। वर्ष 2024 से वर्ष 2025 के अप्रैल माह में ही 33.9 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हुई जब, वहीं वर्ष 2023 से वर्तमान वर्ष में 47.5 प्रतिशत राजस्व वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बीते 2 वर्षों में कमरों की बुकिंग में 32.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।