गठन के साथ ही हरियाणा ओलंपिक संघ ने पकड़ी रफ्तार

Haryana Olympic Association
खिलाड़ियों पर बरसेगी लक्ष्मी, 21 को रोहतक में सम्मान
उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में 689 खिलाड़ियों ने 33 खेलों में लिया था हिस्सा
हरियाणा ओलंपिक संघ ने 228 खिलाड़ियों को सौंपे प्रमाण-पत्र
गोल्ड विजेता को 7, स्वर्ण को 5 और कांस्य पदक विजेता को 4 लाख का नकद पुरस्कार
पहली बार इतनी जल्दी कैश अवार्ड, संघ ने किया सरकार का धन्यवाद
चंडीगढ़, 14 मई। Haryana Olympic Association: उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की झोली में पदकों की बारिश करने वाले खिलाड़ियों पर अब लक्ष्मी बरसेगी। प्रदेश की नायब सरकार पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित करेगी। खिलाड़ियों के सम्मान में 21 मई को रोहतक में प्रदेश स्तरीय समारोह होगा। खिलाड़ियों को पहली बार इतनी जल्दी कैश अवार्ड मिल रहा है। हरियाणा ओलंपिक संघ ने सरकार का धन्यवाद किया है।
पिछले दिनों ही निर्विरोध तरीके से ओलंपिक संघ के चुनाव सम्पन्न हुए हैं। प्रमुख समाजसेवी कप्तान जसविंद्र ‘मीनू बेनीवाल’ सर्वसम्मति से संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। उनके कार्यभार संभालते ही संघ एक्टिव मोड में आ गया है। इसी कड़ी में बुधवार को पंचकूला स्थित हरियाणा ओलंपिक संघ कार्यालय में उत्तराखंड के राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर संघ के महासचिव और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के 689 खिलाड़ियों ने 33 खेलों में भाग लिया। हरियाणा ने इन खेलों में कुल 153 मेडल हासिल किए हैं। इनमें 48 स्वर्ण पदक, 47 रजत तथा 58 कांस्य पदक शामिल हैं। हरियाणा सरकार की खेल नीति के तहत गोल्ड मेडल विजेता को 7 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 5 लाख तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 4 लाख रुपये कैश अवार्ड मिलेगा। वहीं प्रतिभागी खिलाड़ियों को 50-50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री, भारत भूषण, नीरज तंवर व राकेश सिंह, सह-सचिव नरेंद्र कुमार, कार्यकारी सदस्य रोहित पुंढीर, पूर्व चेयरमैन कृष्ण ढुल सहित ओलंपिक संघ और प्रदेश की विभिन्न खेल फेडरेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर कैप्टन मीनू बेनीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल सुविधाओं के मामले में कोई कमी आड़े नहीं आएगी। वंचित खिलाड़ियों को हर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि चयन मैरिट पर होगा और पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।
इन खेलों के खिलाड़ी पहुंचे
बुधवार के आयोजन में कुश्ती, फेसिंग, फुटबॉल, हैंडबॉल, शूटिंग, वॉलीबॉल, साइक्लिंग, कलारीपयट्टू मॉडर्न पेंटाथलॉन, स्क्वॉश और लॉन टेनिस के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए गए। आयोजन में 11 खेलों के 228 खिलाड़ी पंचकूला पहुंचे थे। बाकी के खिलाड़ियों को जल्द ही आमंत्रित किया जाएगा। मीनू बेनीवाल ने बताया कि 21 के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे। प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।