Nuh Stone Pelting on Women| हरियाणा के नूंह में फिर माहौल बिगड़ा, कुआं पूजन करने निकली महिलाओं पर की गई पत्थरबाजी

हरियाणा के नूंह में महिलाओं पर पत्थरबाजी; कुआं पूजन करने निकली थीं, आरोप- मदरसे से बरसाए गए पत्थर, माहौल बिगड़ा, SP का VIDEO

Haryana Nuh Stone Pelting on Women Latest Update SP Narendra Bijarniya

Haryana Nuh Stone Pelting on Women Latest Update SP Narendra Bijarniya

Nuh Stone Pelting on Women: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से दो समुदायों के बीच माहौल बिगड़ गया है. बताया जा रहा है कि, वीरवार देर शाम कुछ महिलायें कुआं पूजन के लिए निकली हुई थीं. जहां इस बीच दूसरे समुदाय की तरफ से उक्त महिलाओं पर पत्थरबाजी की गई.

आरोप है कि दूसरे समुदाय के शरारती तत्वों ने मदरसे से महिलाओं पर पत्थर बरसाए. इस घटना में कुछ महिलायें घायल हुईं हैं. जिनका पुलिस ने मेडिकल कराया है और FIR  दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे. नरेंद्र बिजारनिया के साथ मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही. एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने दोनों समुदायों के बीच स्थिति को शांत कराने की कोशिश की. बिजारनिया ने स्थिति को कंट्रोल करके रखा. साथ ही दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत की.

एसपी नरेंद्र बिजारनिया का कहना था कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. बिजारनिया ने कहा कि जिस मदरसे से पत्थरबाजी की गई है वहां के मौलवी को पूछताक्ष के लिए हिरासत में लिया जाएगा. फिलहाल, इस घटना के बाद नूंह में स्थिति भले ही पुलिस के कंट्रोल में है लेकिन दो समुदायों के बीच माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है और इसी को देखते हुए नूंह में जगह-जगह पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई हिंसा न होने पाए.

 

  • हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा

इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में भीषण सामुदायिक हिंसा हुई थी. इस हिंसा में जान-माल दोनों का भारी नुकसान हुआ था. नूंह में यह हिंसा उस वक्त हुई जब यहां से 31 जुलाई को हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा में शामिल लोगों पर दूसरे समुदाय की तरफ से अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त की गईं। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इस हिंसा में छह लोगों ने अपनी जान गवां दी.