Haryana MLA Balraj Kundu Brother Arrested: हरियाणा में विधायक बलराज कुंडू का भाई गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

हरियाणा में विधायक का भाई गिरफ्तार; मध्य प्रदेश से पहुंची पुलिस और उठा लिया, जानिए क्या है पूरा मामला?

Haryana MLA Balraj Kundu Brother Arrested

Haryana MLA Balraj Kundu Brother Arrested

Haryana MLA Balraj Kundu Brother Arrested: हरियाणा में एक विधायक (MLA) के भाई की गिरफ्तारी हुई है| दरअसल, हरियाणा के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के भाई शिवराज कुंडू को मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) द्वारा गिरफ्तार किया गया है| मध्य प्रदेश पुलिस ने शिवराज कुंडू को गुरुग्राम के सेक्टर-50 इलाके से गिरफ्तार किया| बताया जा रहा है कि, बलराज कुंडू के भाई शिवराज कुंडू पर मध्य प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं| जिन पर जांच करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने यह कार्रवाई की है|

कंस्ट्रक्शन कंपनी की आड़ में धोखाधड़ी

रिपोर्ट्स के अनुसार, महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (MLA Balraj Kundu) और गिरफ्तार किए गए उनके भाई शिवराज कुंडू केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक हैं। बताया जा रहा है कि, कंपनी द्वारा मध्य प्रदेश में कंस्ट्रक्शन के ठेके लिए जाते हैं| जहां ठेके के दौरान ही कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप है और शिवराज कुंडू का नाम सामने आया है| हालांकि, कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में विधायक बलराज कुंडू से भी पूछताछ कर सकती है।

सोमवार देर शाम हुई गिरफ्तारी

मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज कुंडू की गिरफ्तारी सोमवार देर शाम हुई| मध्य प्रदेश पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया| मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी| स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में ही मध्य प्रदेश पुलिस ने शिवराज कुंडू को गिरफ्तार किया|

अन्य खबरें भी देखिए...