Haryana Medical Shops Raids: हरियाणा में दवा की दुकानों पर जबरदस्त छापे; कई दुकानें सील, दवाओं से खिलवाड़ चल रहा था

हरियाणा में दवा की दुकानों पर जबरदस्त छापे; कई दुकानें सील, दवाओं से खिलवाड़ चल रहा था

Haryana Medical Shops Raids

Haryana Medical Shops Raids

Haryana Medical Shops Raids: हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशों के चलते दवा की दुकानों पर जबरदस्त छापेमारी की गई। इस दौरान कई दुकानों पर दवाओं का स्टॉक व्यवस्थित नहीं मिला। जिनपर कार्रवाई हुई। फरीदाबाद में दवा की दो दुकाने सील की गई हैं। जबकि गुरुग्राम में एक और सोनीपत में भी एक दुकान को सील किया गया है।

दवाओं से इस तरह का खिलवाड़ चल रहा था

बताते हैं कि, ठंडे तापमान में रखी जाने वाली दवाओं को व्यवस्थित नहीं रखा जा रहा था। यानि दुकानों में ऐसी दवाओं को रखने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रेफ्रिजरेटर बंद मिले। जिसके बाद दुकानों को सील कर दिया गया। साथ ही अन्य दवा दुकानों के विक्रताओं को यह चेतावनी जारी की गई कि वे ठंडे तापमान में रखी जाने वाली दवाओं को ठंडे तापमान में ही रखें।

क्योंकि ऐसा न करने से दवाओं की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ता है और फिर ये दवाएं अपने संबंधित रोग में अपना प्रभाव उस प्रकार से नहीं दिखा पातीं। इनकी क्षमता समाप्त हो जाती है। चेतावनी में आगे कहा गया कि, अगर दवा विक्रेता ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ फिर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पंजाब में PPS अफसर नौकरी से बर्खास्त; CM भगवंत मान बोले- ड्रग्स में शामिल किसी को नहीं छोड़ेंगे, विजिलेंस को कार्रवाई के आदेश जारी