हरियाणा कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर केस; पुलिस ने दिल्ली से 1 आरोपी दबोचा, गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा! पढ़िए रिपोर्ट
Haryana Congress Leader Himani Narwal Murder Case
Himani Narwal Murder Case: हरियाणा कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर केस (Himani Narwal Murder) में एक आरोपी के गिरफ्तार होने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सचिन है जो बहादुरगढ़ के पास का रहने वाला बताया जा रहा है। ज्ञात रहे कि, 1 मार्च शनिवार को रोहतक में सांपला बस स्टैंड के पास कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) की लाश सूटकेस में पैक मिली थी। हिमानी नरवाल की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की गई।

पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
फिलहाल, आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद हरियाणा पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। SHO सांपला बिजेंद्र सिंह ने कहा, "हम आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सब कुछ बताएंगे। लेकिन आपको बता दें कि, पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कई बातें सामने आ रहीं हैं। आरोपी की गिरफ्तारी (Himani Narwal Accused) के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स का माने तो आरोपी ने हिमानी की हत्या की बात कबूल कर ली है। साथ ही उसके पास हिमानी का मोबाइल बरामद हुआ है।
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, हैरान करने वाली बात यह सामने आ रही है कि हिमानी नरवाल की हत्या उसके घर पर ही गई और जिस सूटकेस में हिमानी की लाश मिली थी वो भी हिमानी के घर का ही था। हत्या के बाद आरोपी लाश को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में डालकर ले गया था। वहीं आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह हिमानी के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में था। आरोपी के अनुसार, हिमानी उस पर दबाव बना रही थी। उसे ब्लैकमेल कर रही थी। आरोपी के अनुसार उसने हिमानी को काफी पैसे भी दिये। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि, जब 1 मार्च शनिवार को रोहतक में सांपला बस स्टैंड के पास हिमानी नरवाल की लाश सूटकेस में मिली तो उस दौरान शुरुवाती कार्रवाई में हिमानी की पहचान नहीं हो पाई थी। हालांकि, पुलिस ने हिमानी की लाश कब्जे में लेकर छानबीन और कार्रवाई तेज कर दी थी। मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं थीं। पुलिस जांच के तहत सांपला बस स्टैंड और हिमानी के घर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी, ताकि कोई सुराग मिल सके। वहीं साइबर टीम हिमानी के सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही थी।
.jpg)
भाई बोला- बहुत सारी अफ़वाहें फैलाई जा रहीं
हिमानी नरवाल हत्याकांड में भाई जतिन ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आज हम उसका (हिमानी नरवाल का) अंतिम संस्कार करेंगे। मीडिया में बहुत सारी अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं। हम चाहते हैं कि, हमें न्याय मिलेगा। हमें अभी भी नहीं पता कि आरोपी कौन है, पुलिस ने हमें कोई जानकारी नहीं दी है. हम आरोपी के लिए मौत की सज़ा चाहते हैं।"
मां ने कहा- मेरी बेटी गलत बर्दाश्त नहीं करती थी
हत्याकांड को लेकर हिमानी नरवाल की मां सविता ने कहा, "आरोपी कोई अपना ही है और नजदीकी है। चाहे वे पार्टी से जुड़ा हो या कोई दोस्त हो या रिश्तेदार हो. मेरे घर तक वही आ सकता है जिस पर वे हद से ज्यादा विश्वास करती हो. उसके साथ कोई भी गलत करता है तो उसके खिलाफ वे कदम उठाती थी। वे किसी का गलत बर्दाश्त नहीं करती थी। हिमानी नरवाल की मां का यह भी कहना है कि, मेरी बेटी वैसी लड़की नहीं थी कि जिसका किसी के साथ अफेयर चल रहा हो। उसे लड़कों से प्रोपोजल मिले भी थी तो उसने ठुकरा दिए थे।
चाचा ने कहा- हमें न्याय चाहिए
हिमानी नरवाल हत्याकांड में एक आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद हिमानी नरवाल के चाचा रविंदर ने कहा, "आरोपी कोई भी हो, हमें न्याय चाहिए। जब तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं हो जाती, हम हिमानी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हमारा पुलिस से कोई संपर्क नहीं हुआ है।"
राहुल के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हिमानी नरवाल
हिमानी नरवाल ने राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी शिरकत की थी। हिमानी की राहुल गांधी के साथ कई तस्वीरें (Himani Narwal with Rahul Gandhi) सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं। हिमानी ने हरियाणा कांग्रेस में एक सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम किया। हिमानी नरवाल की हत्या पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो।

.jpg)
.jpg)
वहीं सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ''कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एक बार फिर हरियाणा से कानून व्यवस्था की विफलता का उदाहरण सामने आया है। हमारी मांग है कि तुरंत SIT गठित कर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए। दोषियों को पकड़ा जाए और पीड़िता के परिवार को न्याय मिले।

इधर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, हरियाणा से हिमानी नरवाल की दर्दनाक हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. ये बेहद दुखद घटना है. मेरी पूरी संवेदनाएं हिमानी के परिवार के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने को शक्ति दे। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हिमानी की लाश जिस हाल में मिली है, वो देखकर कोई भी सिहर जाए. एक बार फिर से यह साफ़ है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, अपराधी बेख़ौफ़ हैं और महिला सुरक्षा दम तोड़ चुकी है।