हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार आज; CM नायब सैनी की कैबिनेट में कौन-कौन बनेगा मंत्री, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को लेकर ये खबर
Haryana CM Nayab Saini Cabinet Expansion Latest News Update
Haryana Cabinet Expansion: जजपा से गठबंधन टूटने और मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद अब नायब सैनी हरियाणा के सीएम हैं। 12 मार्च को नायब सैनी ने सीएम पद की शपथ ली थी। इस दौरान सैनी के साथ-साथ मंत्री रहे 5 विधायकों (कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, चौधरी रंजीत सिंह चौटाला, जय प्रकाश दलाल और बनवारी लाल) ने भी फिर से मंत्री पद की शपथ ली। वहीं अब CM नायब सैनी की कैबिनेट में और कई मंत्री भी शामिल होने जा रहे हैं।
नायब सिंह सैनी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज मंगलवार शाम 4:30 बजे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में होगा। इस संबंध में हरियाणा राजभवन की तरफ से औपचारिक तौर पर सूचना जारी कर दी गई है। सूचना में कहा गया है कि मंगलवार शाम साढ़े चार बजे नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हरियाणा राजभवन में होगा।
बताया जा रहा है कि, मंत्रिमंडल विस्तार में 7 से 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। CM नायब सैनी की कैबिनेट में शामिल हो रहे मंत्रियों में नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं पूरी संभावना है कि पुराने मंत्री भी रिपीट किए जाएंगे।
बात अगर नए चेहरों की करें तो विधायक अभय यादव, संजय सिंह, सीमा त्रिखा, सुभाष सुधा और लक्ष्मण नापा का नाम चर्चा में है। दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बैठाने की कोशिश की जाएगी। ताकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके। अभी मंत्रिमंडल में सीएम ओबीसी, दो जाट मंत्री, एक एससी मंत्री और गुर्जर और ब्राह्मण समाज से मंत्री हैं। पंजाबी, राजपूत, वैश्य और यादव समाज से कोई मंत्री नहीं है।
इसीलिए बीजेपी हाईकमान ने काफी मंथन के बाद चुनाव से पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे दी है। वरना पहले चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा। हालांकि इससे पहले शनिवार को भी मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी देखी गई थी लेकिन बाद में कार्यक्रम बदल दिया गया।
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पर सबकी नजरें
इस मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं। कहा जा रहा है कि, नायब सैनी के सीएम बनने को लेकर अनिल विज अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। नाराजगी के चलते ही विज चंडीगढ़ में नए सीएम के चयन को लेकर जब विधायक दल की मीटिंग हो रही थी तो मीटिंग छोड़ कर घर चले गए थे। वहीं विज नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत करने के लिए राजभवन नहीं पहुंचे थे।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पूर्व गृह मंत्री अनिल विज आज मंत्री पद शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे? क्या अनिल विज को फिर से मंत्री बनाया जाएगा? हालांकि चर्चा यह भी है कि अगर विज को मंत्री बना भी दिया जाता है तो उन्हें इस बार गृह विभाग नहीं दिया जाएगा। जबकि विज फिर से गृहमंत्री बनने की चाहत रखते हैं। पहले चर्चाएं यह भी चली थीं कि CM नायब सैनी की कैबिनेट में विज डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं।