‘अब हमारी बारी’, अंडर-19 महिला टीम ने जीता विश्व कप, तो Harmanpreet Kaur ने भी भरी चैंपियन बनने की हुंकार
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन लगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर आज होनी थी सुनवाई, जज छुट्टी पर चले गए चंडीगढ़ विजिलेंस का बड़ा एक्शन; HDM को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, साथ में दलाल भी गिरफ्तार, टीम ने बिछा रखा था जाल PM मोदी ने कहा- मेरा अगला जन्म बंगाल में होने वाला; मालदा में रैली को संबोधित करते हुए बयान, लोगों से माफी मांगी VIDEO हरियाणा में JJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति; करनाल के इस नेता को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, निशान सिंह के इस्तीफे के बाद फैसला WhatsApp ने कहा- हम भारत छोड़ देंगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दो टूक- हम मैसेजेस एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे, मजबूर किया तो चले जाएंगे

‘अब हमारी बारी’, अंडर-19 महिला टीम ने जीता विश्व कप, तो Harmanpreet Kaur ने भी भरी चैंपियन बनने की हुंकार

ICC Women's T20 World Cup 2023

ICC Women's T20 World Cup 2023

दुबई: ICC Women's T20 World Cup 2023: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 टीम(under-19 team) की सफलता से उनकी टीम को अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी जो 10 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप(T20 World Cup) में उनकी टीम के काम आएगा.  भारत की सीनियर महिला टीम अब तब आईसीसी के वैश्विक खिताब को जीतने में नाकाम रही है. महिला अंडर-19 टीम ने पहली बार खेले गए टी20 विश्व कप(T20 World Cup) के फाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त दी. हरमनप्रीत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(international cricket council) के कॉलम में लिखा, ‘हमारे पास सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ शफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी युवा प्रतिभा हैं, जो अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत से तरोताजा हैं. इस टीम में अब उनके पास शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव है.'

कप्तान ने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में विविधता है. तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह के आने से पैनापन आया है और कुछ ऐसा है जिसकी शीर्ष टीमों को जरूरत होती है." भारतीय टीम विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला में खेल रही है.

हरमनप्रीत ने कहा, ‘ मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि दक्षिण अफ्रीका में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट (विश्व कप) बहुत प्रतिस्पर्धी होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की प्रबल दावेदार होगी, लेकिन दूसरी अन्य टीमें भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है. इसमें हमें कुछ करीबी और कुछ शानदार मैच देखने को मिलेंगे. भारतीय टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की श्रृंखला को 1-4 से हार गयी थी.

हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम श्रृंखला 1-4 से हार गये थे, लेकिन इस श्रृंखला के दौरान माहौल काफी रोमांचक था. हजारों की संख्या में दर्शक मुंबई के स्टेडियम में आए थे.' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह अब अपने अनुभव के इस्तेमाल और ध्यान बनाये रखने के बारे में है. हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है और हम समझते हैं कि विश्व की शीर्ष टीमों को हराने वाली भारतीय टीम के रूप में याद किए जाने के लिए हमें अपने स्तर को और ऊपर करना होगा.'

यह पढ़ें:

सांस रोक देने वाले मुकाबले में 6 विकेट से भारत को मिली जीत, सीरीज 1-1 से हुई बराबर

वाह रे पाकिस्तान! बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहा क्रिकेटर अचानक बना खेल मंत्री

6,6,6... लगातार छक्के जड़कर डेरिल ने उड़ाए Arshdeep Singh के होश, आखिरी ओवर में 27 रन ठोक भारत से छीनी जीत