6,6,6... लगातार छक्के जड़कर डेरिल ने उड़ाए Arshdeep Singh के होश, आखिरी ओवर में 27 रन ठोक भारत से छीनी जीत

6,6,6... लगातार छक्के जड़कर डेरिल ने उड़ाए Arshdeep Singh के होश, आखिरी ओवर में 27 रन ठोक भारत से छीनी जीत

IND vs NZ 1st t20 Highlights

IND vs NZ 1st t20 Highlights

IND vs NZ 1st t20 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया. इसमें न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीत दर्ज की. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया. हालांकि वे टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके. सुंदर ने तूफानी अर्धशतक लगाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए.

टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 2 विकेट झटके. 

भारत को जीत नहीं दिला सका वाशिंगटन का अर्धशतक - / Washington's half-century could not win India

न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. ईशान महज 4 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शुभमन 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. राहुल त्रिपाठी खाता तक नहीं खोल सके. सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए. सूर्या ने इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रनों का योगदान दिया. 

दीपक हुड्डा कुछ खास नहीं कर पाए. वे 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. शिवम मावी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कुलदीप यादव भी बिना खाता खोले आउट हो गए. वाशिंगटन सुंदर ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. सुंदर ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. अंत में उमरान मलिक 4 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 155 रन बनाए. टीम इंडिया इस हार के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है.

डेरिल मिशेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए जड़ा अर्धशतक - / Daryl Mitchell scored a half-century while batting

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए. इस दौरान डेरिल मिशेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 59 रन बनाए. मिशेल ने 5 छक्के और 3 चौके लगाए. डेवोन कॉनवे ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. उनकी पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा. फिन ऐलन ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए. ऐलन की पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 

वाशिंगटन सुंदर ने झटके 2 विकेट - / Washington Sundar took 2 wickets

भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन दिए. कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया. शिवम मावी ने 2 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. अर्शदीप सिंह को भी एक सफलता हाथ लगी. हालांकि वे काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 51 रन लुटा दिए. हार्दिक पांड्या ने 3 ओवरों में 33 रन दिए. 

यह पढ़ें:

मेहा की अदाओं पर क्लीन बोल्ड हुए अक्षर पटेल, दूल्हा बन लेने पहुंचे दुल्हनिया

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ICC T20I Player of the Year अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से चटाई धूल, वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम