तूफ़ानी हवाओं और बारिश ने ढाया कहर; ट्राइसिटी में पेड़-बिजली के खंभे गिरने की खबरें; मनीमजरा में मकान की छत गिरी
Stormy Winds and Heavy Rains Wreaked Havoc
अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़/पंचकूला। Stormy Winds and Heavy Rains Wreaked Havoc: मौसम विभाग की ट्राइसिटी मौसम को लेकर तीन दिन पहले की गई घोषणा सटीक साबित हुई। सुबह से ट्राइसिटी के चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली शहरों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने कई हिस्सों में कहर ढाया है। चंडीगढ़ में पेड़ गिरने और बिजली के खंभों की गिरने की खबरें आ रही हैं। मणिमाजरा में एक मकान की छत गिरने से 3 बच्चों को चोटें लगी। घटना के बाद प्रशासन का आमला मौके पर पहुंच चुका है। सेक्टर 29 में अर्थ प्रकाश भवन के समाने ट्रिब्यून कालोनी के बाहर तेज हवाओं से भारीभरकम पेड़ की शाखाओं में उलझी बिजली की तारें टूट गईं और सड़क किनारे खड़ा बिजली का खंभा सड़क पर गिर गया। इससे इलाके में बिजली गुल हो गई। स्थानीय निवासियों ने बिजली और बागवानी विभाग को सूचना दी। कालोनियों में पेड़ गिरने की सूचना है। हालांकि तेज बारिश का सिलसिला शुक्रवार की अलसुबह ही शुरू हो गया था। इस बीच तापमान में भी गिरावट महसूस की जा रही है। इस बीच 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। बादलों की गर्जन के साथ बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी जमा हो गया है। शहर के निचले हिस्सों में पानी कालोनियों के घरों में दाखिल हो गया।
पंचकूला में फीडर बंद
उधर, पंचकूला में भी बिजली, तेज हवाओं के चलते बाधित है। पेड़ और तारों को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं। पंचकूला में भी नगल से 220 KV लाइन के ब्रेकडाउन होने की वजह से सब स्टेशन से सभी फीडर की सप्लाई बंद कर दी गई है। खराब मौसम की वजह से इस इमरजेंसी सिचुएशन में सभी लोगों से को-ऑपरेट करने की रिक्वेस्ट है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हम जल्द से जल्द सप्लाई ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
मौसम के बारे में समाचार अपडेट किया जाएगा