H3N2 Influenza spreading like Kovid in the country

देश में कोविड की तरह फ़ैल रहा H3N2 इन्फ्लुएंजा:भारत में पहली बार 2 मौतें !

H3N2 Influenza spreading like Covid in the country

H3N2 Influenza spreading like Covid in the country

कोरोना के बाद अब एक और वायरस ने देश में दस्तक दी है। देश में कोविड की तरह फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से पहली बार मौतों की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लुएंजा के एक-एक मरीजों की मौत हुई है। देश में अभी तक H3N2 के 90 केस सामने आए हैं। 

पिछले दो महीने से बढ़ रहे मामले 
बता दें कि पिछले दो महीने से  दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक समेत देश के कई हिस्सों में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। इससे लोगों में डर का भी माहौल है। हरियाणा के मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कर्नाटक केस की जानकारी सामने आई है। मृतक का नाम हीरा गौड़ा है और उम्र 82 साल है।वह डायबिटीज और हाइपरटेंशन का मरीज था। जांच के दौरान उनका सैंपल लिया गया था। 6 मार्च को सामने आया कि वह H3N2 से संक्रमित था।

ये भी पढ़ें.... अगर बच्चों को रखना है हेल्थी,तो जल्द छुड़वाएं ये 5 तरह के खाने

बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी की जरूरत 
स्वास्थ्य अधिकारीयों के अनुसार इस वायरस से ज्यादा खतरा बुजुर्गों को है। और बुजुर्गों को ख़ास ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।बता दें कि ये वायरस कोरोना के जैसे ही फैलता है। इससे बचने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें। जो लोग पहले से ही बीमार चल रहे हों वे भी अपना ख़ास ख्याल रखें।  

खबरें और भी हैं....सीबीआई के बाद ईडी ने किया सिसोदिया को गिरफ्तार,आज जमानत याचिका पर भी होनी है सुनवाई !

H3N2 Influenza spreading like Kovid in the country