पतंजलि प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ प्रशासक से मिला
Patanjali delegation met Chandigarh Administrator
Patanjali delegation met Chandigarh Administrator: पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वाधान में संचालित पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने आज आर आर पासी, प्रभारी पतंजलि, चंडीगढ़ के नेतृत्व में महामहिम राज्य पाल, पंजाब व प्रशासक, चंडीगढ़ प्रशासन से भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में के एन पांडे राज्य कार्यकारिणी सदस्य व अंजना सोनी राज्य कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल हुए। पासी ने महामहिम राज्यपाल जी को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि चंडीगढ़ में समिति 13.06.2004 से योग के प्रचार प्रसार हेतु कार्यरत है। चंडीगढ़ शहर में अब तक 250 से अधिक योग शिविरों का आयोजन किया जा चुका है और इस समय समिति अपने 155 शिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा 66 नि:शुल्क योग कक्षाओं कर संचालन कर रही है । जिस से हज़ारों हज़ारों लोग लाभप्रद हो रहें हैं।
महामहिम राज्य पाल व प्रशासक चंडीगढ़ ने समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की ओर उन्होंने योग के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।