Swati Maliwal- CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट.. स्वाती मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर

CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट... स्वाती मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर

Swati Maliwal Case Update Bibhav Kumar on 5 Days Delhi Police Remand

Swati Maliwal Case Update Bibhav Kumar on 5 Days Delhi Police Remand

Swati Maliwal Case Update: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में मारपीट का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। मारपीट का आरोप सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर है। जिसे दिल्ली पुलिस ने बीते कल गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी बिभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड भी हासिल कर ली है। पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी थी। वहीं बिभव कुमार की रिमांड की मांग को लेकर जब कोर्ट में दलीलें हुईं तो दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया।

कोर्ट में पुलिस का कहना था कि घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज गायब है। जब्त किए गए सीसीटीवी फुटेज में घटना के दौरान का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है। इसके साथ ही सीएम हाउस में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश भी की गई है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि, सीएम हाउस से उन्हें अभी तक सीसीटीवी का DVR नहीं दिया गया है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि हमने डीवीआर मांगा, लेकिन हमें डाटा पेन ड्राइव में दिया गया। लेकिन बाद में पेन ड्राइव चेक करने के दौरान फुटेज खाली पाई गई। वहीं श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस को बिभव का आईफोन दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है। फ़ोन को फ़ॉर्मेट कर दिया गया है।

मालीवाल ने भी लगाए वीडियो एडिट करने के आरोप

वहीं स्वाति मालीवाल ने भी आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा है- "पहले मुझे बेरहमी से बिभव ने पीटा, थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने खुद को छुड़ा कर 112 पर कॉल किया, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है। लेकिन वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया।

स्वाति ने कहा- वीडियो के सिर्फ 50 सेकंड रिलीज किए गये। जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा-समझा के खीज चुकी थी। अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी? CCTV की फुटेज भी गायब! साजिश की भी हद्द है!" इससे पहले भी स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मुझे सूचना मिली है कि सीएम आवास पर CCTV से छेड़छाड़ की जा रही है।

बता दें कि, वहीं जब सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता आज बीजेपी मुख्यालय की तरफ कूच करने पहुंचे तो इस पर भी स्वाती मालीवाल का ट्वीट सामने आया। स्वाती मालीवाल ने कहा- किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और Phone format किया? काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!

इससे पहले स्वाती मलिवाल ने आतिशी के बयान पर कहा था- पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn। ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!

सीएम हाउस में सीन को रिक्रिएट किया जा सकता

बताया जाता है कि, दिल्ली पुलिस आरोपी बिभव कुमार को लेकर सीएम हाउस आ सकती है। यहां पर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि बिभव ने अपने फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया था। ऐसे में इस बात की भी जांच की जा रही है कि घटना के दिन बिभव  किस-किस से संपर्क में था। फिलहाल, आज दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर लिया है।

अब तक दो वीडियो आए सामने

बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद अब तक सीएम हाउस से दो वीडियो सामने आ चुके हैं। पहले वीडियो में स्वाति मालीवाल सीएम आवास के अंदर मौजूद दिखाई दे रहीं थीं और सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस करती हुई नजर आ रहीं थीं।

वहीं दूसरे वीडियो को आम आदमी पार्टी ने जारी किया था। इसमें स्वाति मालीवाल को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में 13 मई की घटना और बाद के वीडियो को दिखाते हुए दोनों की तुलना की गई। कहा गया कि घटना वाले दिन स्वाति मालीवाल कहीं से भी चोटिल नहीं दिख रही हैं और ना ही उनके कपड़े फटे हैं, जबकि बाद के वीडियो में स्वाति मालीवाल नौटंकी कर रही हैं।