रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से दी मात

रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से दी मात

WPL 2023 GG vs DC

WPL 2023 GG vs DC

नई दिल्ली। WPL 2023 GG vs DC: महिला प्रीमियर लीग में गुरुवार को गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स(delhi capitals) को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकार रखी है। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए। लौरा वुलफार्ट (57) और एश्ले गार्डनर ने (51 नाबाद) अर्धशतक जमाया। जेस जॉनसन ने दो और कैप ने 1 विकेट लिया।

148 रन के जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मारियान कैप ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। दिल्ली की शुरुआत खराब रही। ओपनर शेफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान मैग लेनिंग 18 रन बनाने के बाद स्नेह राणा की गेंद पर LBW हो गईं।

दिल्ली के गिरे जल्दी-जल्दी विकेट (Delhi's wickets fell quickly)

एलिस कैप्सी को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। जेमिमा रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर पाईं। वह 1 रन बनाकर किम गार्थ की गेंद पर आउट हुईं। जेस जोनासेन का विकेट हरलीन देओल ने लिया। अरुंधती रेड्डी ने 17 बॉल पर 25 रन बनाकर दिल्ली को काफी देर तक मुकाबले में बनाए रखा। वह गार्थ को अपना विकेट दे बैठीं। दिल्ली का आखिरी विकेट पूनम यादव के रूप में गिरा। गुजरात की तरफ से किम गार्थ, तनुजा कंवर और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए।

लौरा और गार्डनर ने गुजरात को संभाला (Laura and Gardner take over Gujarat)

इससे पहले गुजरात जायंट्स की भी शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मारियन कैप की गेंद को इन फील्ड के ऊपर से मारने की कोशिश में सोफिया डंकली ने जेस जोनासेन को कैच थमा बैठीं। 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोनासेन की गेंद पर कट शॉट खेलने की कोशिश में हरलीन ने विकेटकीपर को कैच थमा दिया। लौरा वुलफार्ट (57) अरुंधती रेड्डी की गेंद पर बोल्ड हुईं। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हेमलता को जोनासेन ने पूनम यादव के हाथों कैच कराया।

यह पढ़ें:

RCB को तगड़ा झटका, 140 छक्के ठोकने वाला बल्लेबाज आईपीएल से बाहर, अनसोल्ड प्लेयर की लगेगी लॉटरी

WPL के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी मुंबई, गुजरात को 55 रनों से हराया

वीमेंस प्रीमियर लीग में RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार 5 मैच हारने वाली पहली टीम