WPL के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी मुंबई, गुजरात को 55 रनों से हराया

WPL के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी मुंबई, गुजरात को 55 रनों से हराया

MI-W vs GG-W Match Highlights

MI-W vs GG-W Match Highlights

नई दिल्ली। MI-W vs GG-W Match Highlights: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडिम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग(women's premier league) का 12वां मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टीम को 55 रनों से पटखनी देकर टूर्नामेंट का लगातार पांचवां मुकाबला जीत लिया। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरत टीम 9 विकेट के नुकसान पर 107 रनों पर ढेर हो गई।

MI vs GG: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टीम को 55 रनों से हराया (Mumbai Indians beat Gujarat team by 55 runs)

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स टीम की टीम को शुरुआत में ही झटका लगा। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली महज 1 गेंद पर LBW आउट हुई। इसके बाद एस मेघना ने 17 गेंदों पर 16 रन और हरलीन देओल ने 22 रनों की पारी खेली। ऐनाबेल भी मैच में फ्लॉप रही और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटी। इसके बाद गुजरात टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा। स्नेहा राणी 20 रन, तो सुषमा ने 18 रनों की नाबाद पारी खेली।

MI vs GG: ऐसा रहा मुंबई इंडियंस की पारी का हाल (This was the condition of Mumbai Indians innings)

 

मुंबई इंडियंस की मैच के शुरुआत में अच्छी नहीं रही थी। हेली मैथ्यूज को पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर गार्डनर ने पवेलियन भेजा। इसके बाद नेट सीवर ब्रट और यास्तिका भाटिया ने 74 रनों की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई।

यास्तिका के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और अमेलिया कर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। अमेलिया 19 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटी। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत ने तूफानी अर्धशतक जड़ाइस मैच में कुल 30 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा। यह उनके WPL का तीसरा अर्धशतक रहा।

बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम की लगातार पांचवीं जीत रही। महिला प्रीमियर लीग के प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ मुंबई टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। इसके अलावा मुंबई की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में 200 से कम का स्कोर डिफेंड करने वाली भी पहली टीम बनी।

यह पढ़ें:

वीमेंस प्रीमियर लीग में RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार 5 मैच हारने वाली पहली टीम

हरमनप्रीत कौर और नेट सीवर ब्रंट ने दिलाई मुंबई इंडियंस को आसान जीत, ऐसा रहा मैच का हाल

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को बुरी तरह हराया, मेग लेनिंग की टीम ने 10 विकेट से जीता मैच