एस पी एस इंटरनेशनल में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन

Grand Decoration Ceremony Organized at SPS International
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Grand Decoration Ceremony Organized at SPS International: एचएसवीपी सेक्टर-2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल में अलंकरण समारोह(Investiture Ceremony 2025-26) को भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस समारोह में, विद्यालय के नवनियुक्त छात्र परिषद के सदस्यों को औपचारिक रूप से उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।यह समारोह विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री गौरव गौतम उपस्थित थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने की तथा इस अवसर पर मशहूर एवं राष्ट्र कवि सतीश एकान्त और मोहित मनोहर ने भी देश भक्ति से ओतप्रोत अपनी कविताओं से सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित श्रोताओं में देशभक्ति की भावना को जागृत किया।
समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय के संथापक सुरेश भारद्वाज एवं प्रबंधक चेतन भारद्वाज एवं प्रधानाचार्या ममता छाबड़ी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी आथियों सहित विद्यालय के सभी नवनियुक्त छात्र परिषद के सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें विद्यालय के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित किया।
समारोह का मुख्य आकर्षण नवनियुक्त छात्र परिषद के सदस्यों को बैज और प्रमाण पत्र प्रदान करना था। दुष्यंत को हेड बॉय और अंशिका को हेड गर्ल के रूप में नियुक्त किया गया तथा बॉयज़ डिसिप्लिन कैप्टेन मीत, गर्ल्स डिसिप्लिन कैप्टेन शुभ को नियुक्त किया गया वहीं स्पोर्ट्स कैप्टेन जय सिंह तथा भूमिका को तथा कल्चरल हेड घनिष्ठ और जया चौहान को नियुक्त किया गया। इसके अलावा, विभिन्न सदनों के कैप्टन्स और प्रीफ़ेक्ट्स को भी नियुक्त किया गया जिसमें कलाम हाउस का कैप्टेन लक्ष्य तथा वाईस कैप्टेन कशिश को बनाया गया, बोस हाउस का कैप्टेन श्रेया को तथा वाईस कैप्टेन आयुष को बनाया गया। विवेकानंद हाउस का कैप्टेन राखी और वाईस कैप्टेन पुष्प को बनाया गया तथा पटेल हाउस का कैप्टेन अभिषेक एवं वाईस कैप्टेन प्रांजल को नियुक्त किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि वे एक अच्छे नेता बनने के लिए कड़ी मेहनत करें और अपने साथियों के लिए एक उदाहरण बनें। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे विद्यालय के नियमों और विनियमों का पालन करें और हमेशा विद्यालय के हित में काम करें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, सुभाष चन्द्र बॉस, सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. एपीजे कलाम जैसे महापुरषों के जीवन से भी प्रेरणा लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। ज्ञात रहे कि एसपीएस इंटरनेशनल के चारों सदनों के नाम इन्ही महापुरुषों को आदर्श मानकर रखे गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में, नवनियुक्त छात्र परिषद के सदस्यों ने विद्यालय के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण की शपथ ली। उन्होंने कहा कि वे हमेशा विद्यालय के नियमों का पालन करेंगे और अपने साथियों के साथ मिलकर विद्यालय को आगे ले जाएंगे।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गौरव गौतम, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, क्रांतिकारी कवि सतीश एकांत,राष्ट्र कवि मोहित मनोहर, रिटायर्ड एसडीओ शिव कुमार शर्मा, तहसीलदार हरीश कुमार सहित समस्त वियालय प्रबंधन, अध्यापक गण एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।