Google to introduce emoji reactions in Gmail; Know how it work

HTML फीचर हटा तो आया नया फीचर, अब गूगल पर भी भेज सकेंगे इमोजी रिएक्शन, ईमेल करना होगा अब मज़ेदार 

Google to introduce emoji reactions in Gmail

Google to introduce emoji reactions in Gmail; Know how it work

Gmail Emoji Feature: जहां बीते दिन गूगल ने HTML व्यू फीचर हटाने का फैसला किया था वहीं अब यूज़र के लिए गूगल ने एंड्रॉइड डिवाइस पर इमोजी के साथ ईमेल पर रिएक्शन फीचर पेश किया है। आपको बतादें कि यह फीचर धीरे-धीरे एंड्रॉइड यूजर्स के साथ शुरू होगा और अगले कुछ महीनों में वेब और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक अपडेट में कहा, ''अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर, अपने आप को अभिव्यक्त करें और इमोजी के साथ ईमेल का तुरंत जवाब दें। Gmail में आप हर एक मैसेज पर इमोजी रिएक्शन ऑप्शन पा सकते हैं।''

Google बंद कर रहा है Gmail का ये फीचर, अगले साल नहीं कर पाएंगे एक्सेस

कैसे काम करेगा ये फीचर ? 
गूगल ने कहा, ''वह मैसेज खोलें, जिसका आप जवाब देना चाहते हैं। मैसेज के नीचे इमोजी रिएक्शन पर टैप करें। पिकर से, वह इमोजी चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। ज्यादा इमोजी के लिए, 'सेलेक्ट मोर' पर टैप करें। आपके चुने गए इमोजी ईमेल के नीचे दिखाई देंगे।'' यह जानने के लिए कि ईमेल पर किसने रिएक्ट किया, उस इमोजी रिएक्शन को टच करके रखें, जिसे आप चेक करना चाहते हैं। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ईमेल में जोड़ा गया रिएक्शन रियूज करने के लिए, मौजूदा रिएक्शन चिप पर टैप करें।

UNDO करने का ऑप्शन भी दिया गया है 
जीमेल में आपके "अनडू सेंट" सेटिंग्स के आधार पर, आपके पास इमोजी रिएक्शन जोड़ने के बाद हटाने के लिए 5 से 30 सेकंड तक का समय होता है। गूगल के अनुसार, इमोजी रिएक्शन को हटाने के लिए, अपने मैसेज के नीचे नोटिफिकेशन में 'अनडू' पर टैप करें। आप केवल अपने कंप्यूटर पर "अनडू सेंट" पीरियड को बदल सकते हैं।

इन संस्थानों पर नहीं कर सकते इस फीचर का इस्तेमाल 
हालांकि, इमोजी भेजने पर कुछ प्रतिबंध हैं, जैसे की आप अपने स्कूल या वर्क अकाउंट के साथ इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर मैसेज 20 से ज्यादा लोगों को भेजा गया है, ग्रुप ईमेल लिस्ट में यदि आपको सीसी किया गया है और कुछ अन्य मामलों में इमोजी रिएक्शन उपलब्ध नहीं होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप पहले ही उस मैसेज पर 20 से ज्यादा रिएक्शन भेज चुके हैं तो आप किसी मैसेज पर रिएक्शन नहीं भेज पाएंगे।