मोरनी के होटल में मृत मिली युवती, युवक बेहोश

मोरनी के होटल में मृत मिली युवती, युवक बेहोश

Girl found dead

Girl found dead

पुलिस को शक नशे की ओवरडोज से बिगड़ी हालत
फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से लिए सेंपल

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Girl found dead: 
मोरनी के एक होटल में ठहरे युवक युवती की अचानक तबियत खराब हो गई, जिस बीच युवती की मौत हो गई और युवक बेहोश हो गया। आशंका जताई कि दोनों की हालत खराब होने के पीछे नशे की ओवरडोज कारण हो सकता है। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से सेंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की। पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक रायपुररानी से मोरनी रोड पर गांव कंबाला से आगे मोरनी एरिया में बने गेस्ट हाउस में एक युवक और युवती संदिग्ध हालत में मिले। मृत महिला बेड से नीचे पड़ी मिली मुंह से कुछ निकल रहा था। होटल के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी और युवक को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बता दे की सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर गांव जलौली का युवक अमनदीप अम्बाला के गांव रज्जो खेड़ी की युवती को लेकर एक गेस्ट हाउस में पहुंचा। शाम साढ़े 5 बजे बजे पास के कमरे के पास सफाई कर रहे स्टाफ कमरे से आवाजे आई और स्टाफ से पानी मांगा और उसके बाद दोनों की हालत काफी बिगड़ी हुई थी। महिला बेड से नीचे पड़ी थी। उसके बाद सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची और होटल को सील कर दिया। रात 9 बजकर 10 मिनट पर सीन ऑफ क्राइम की टीम पहुंची। फिर रात साढ़े 10 बजे के करीब महिला की डेड बॉडी को एंबुलेंस में डाला गया। जांच में पता चला है कि दोनों को सुबह स्विफ्ट गाड़ी होटल छोड़ कर चली गई। दोनों ने अपने आईडी दिए और फिर 9 बजकर 10 मिनट पर कमरे में गए और पर कमरे में गए और सिर्फ एक मैगी ऑर्डर की और वो भी पूरी नहीं खाई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी। नागरिक अस्पताल में मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह पढ़ें:

हरियाणा BJP में नियुक्तियां; लोकसभा चुनाव से पहले प्रवक्ता और पैनलिस्ट नियुक्त किए, पूर्व OSD भूपेश्वर दयाल शर्मा को चुनावी जिम्मेदारी

पुराने दिनों की यादें ताजा कर आंसू आ गए आंखों में, वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

हरियाणा में इनेलो के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे रामपाल माजरा; अभय चौटाला की मौजूदगी में फिर से पार्टी जॉइन की, साथ ही साथ घोषणा