Haryana INLD President- हरियाणा में इनेलो के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे रामपाल माजरा; अभय चौटाला की मौजूदगी में फिर से पार्टी जॉइन की
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

हरियाणा में इनेलो के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे रामपाल माजरा; अभय चौटाला की मौजूदगी में फिर से पार्टी जॉइन की, साथ ही साथ घोषणा

Haryana INLD President Rampal Majra Latest News Update

Haryana INLD President Rampal Majra Latest News Update

Haryana INLD President: हरियाणा में इनेलो के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो गया है। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व कलायत से 3 बार विधायक रहे रामपाल माजरा अब इनेलो हरियाणा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। खास बात यह है कि, रामपाल माजरा ने आज बुधवार को ही चंडीगढ़ में अभय चौटाला की मौजूदगी में इनेलो में जॉइनिंग की। जहां इसके साथ ही अभय चौटाला ने घोषणा कर दी कि रामपाल माजरा इनेलो हरियाणा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। माजरा 2019 में इनेलो छोड़कर BJP में चले गए थे। माजरा ने अब घर वापसी की है।

अभय चौटाला ने कहा- माजरा से संगठन को मज़बूती मिलेगी

रामपाल माजरा को इनेलो में शामिल करने और प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर अभय चौटाला ने कहा- हरियाणा सरकार में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व कलायत से 3 बार विधायक रहे रामपाल माजरा आज इण्डियन नेशनल लोकदल परिवार में वापसी की है। रामपाल माजरा के प्रदेश अध्यक्ष का पद ग्रहण करने से संगठन को मज़बूती मिलेगी और आपका अनुभव कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेगा।

चौटाला ने कहा कि, पिछले 15 सालों में प्रदेश की जनता के साथ बहुत धोखे हुए। आज हर कोई कह रहा है कि सिर्फ इनेलो ही हरियाणा की अपनी पार्टी है। हमें विश्वास है कि प्रदेश के हालात बदलने के लिए और भी पुराने साथी इंडियन नैशनल लोकदल में वापिस आएंगे और मिल कर सत्ता में परिवर्तन लाएंगे।

रामपाल माजरा ने कहा- हम लड़ेंगे-जीतेंगे

इनेलो में शामिल होने के बाद रामपाल माजरा ने कहा कि इनेलो परिवार के सभी साथियों को राम-राम। मैं इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश चौटाला जी, प्रधान महासचिव अभय चौटाला का हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में मुझे दी गई ज़िम्मेदारी के लिए धन्यवाद करता हूँ। संघर्ष सदैव सक्षम। हम लड़ेंगे-जीतेंगे।

नफे सिंह राठी की हत्या के बाद से खाली था पद

इससे पहले हरियाणा में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी थे। लेकिन 25 फरवरी को नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई। जुईसके बाद अब तक इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली था। ज्ञात रहे कि 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में दिनदहाड़े कार सवार कुछ हमलावरों ने नफे सिंह राठी की एसयूवी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले के दौरान राठी कार में आगे की सीट पर मौजूद थे। इस हमले में राठी समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।