Giansh is fighting a battle for life with blood cancer disease in PGI, your donation can save a little life
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

PGI में ब्लड कैंसर की बीमारी से जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा जियांश, आपके दान से बच सकती है नन्हीं जान

Giansh is fighting a battle for life with blood cancer disease in PGI, your donation can save a little life

Giansh is fighting a battle for life with blood cancer disease in PGI, your donation can save a litt

अर्की:जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा जियांश मदद के लिए हाथ फैलाए सरकार से सहायता की राह ताक रहा है। जियांश की आयु मात्र पांच वर्ष है और वह पिछले लंबे अरसे से जानलेवा बीमारी ब्लड कैंसर से पीडि़त है। जियांश अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग के गांव दिदु का निवासी है। जियांश अभी पीजीआई चंडीगढ़ में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। जियांश के पिता नवीन कुमार अपने जीगर के टुकड़े को अपनी बाहों में लेकर नम आंखों से लोगों और प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। अगर प्रदेश सरकार मदद करती है तो जियांश की जिंदगी बच सकती है। पिछले कई दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन जियांश के पिता ने बताया कि जियंाश को चार वर्ष पूर्व भी कैंसर हुआ था। उस समय भी पीडि़त का इलाज पीजीआई में करवाया गया था। उस समय इलाज पर लाखों रुपए खर्च हुए थे। हिमाचल सरकार और लोगों के सहयोग से उस समय जियंाश का इलाज संभव हो पाया था।

इलाज के बाद उसे इस बीमारी से निजात मिल पाई थी, लेकिन अभी चार साल ही बीते थे कि जियांश को दोबारा उसी बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। पीडि़त जियांश की दो छोटी बहने हैं। यानी माता-पिता के ऊपर तीन बच्चों की जिम्मेदारी है। बताया जा रहा कि जियांश के इलाज पर करीब 30 से 40 लाख रुपए खर्च आएगा, जो कि जियांश के माता-पिता के पहुंंच से बाहर है। पिता नवीन पेशे से कृषक हैं। कृषि के अलावा उनकी आमदनी का और कोई दूसरा जरिया नहीं है जिससे वह अपने बेटे का इलाज करवा पाएं। बता दें कि नवीन कुमार अभी तक लोगों से कर्ज लेकर अपने जिगर के टुकड़े को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। नवीन ने एक बार पुन: हिमाचल सरकार व लोगों से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। नवीन ने सोशल मीडिया पर भी लोगों से भावुक अपील की है। बहरहाल अगर प्रदेश सरकार मदद के लिए हाथ बढ़ाती है तो जिंदगी और मौत से जूझ रहे जियांश को जीवनदान मिल सकता है।

यहां कर सकते है योगदान

​​​​​​मिलाप एक फंडराइजिंग ऑर्गेनाइजेशन है जो जियांश के आगे के ट्रीटमेंट के लिऐ फंड रेस करने की जागरूकता लोगो तक पहुंचा रहे है। जितना हो सके उतना दिल से योगदान करे और इस लिंक को आगे से आगे शेयर कीजिए।

https://milaap.org/fundraisers/support-jiyansh-thakur