'Geeta Run' organised in Kurukshetra as part of Geeta Mahotsav: कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव के तहत 'गीता रन' का आयोजन: राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा समेत बॉक्सर मनोज ने दिखाई हरि झंडी

कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव के तहत 'गीता रन' का आयोजन: राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा समेत बॉक्सर मनोज ने दिखाई हरि झंडी

runfo

'Geeta Run' organised in Kurukshetra as part of Geeta Mahotsav:

'Geeta Run' organised in Kurukshetra as part of Geeta Mahotsav:  कुरुक्षेत्र में रविवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत 'गीता रन' का आयोजन किया गया। इस दौड़ को राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, अर्जुन अवार्डी बॉक्सर मनोज कुमार और पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।

इस वर्ष गीता मैराथन उत्सव का आगाज सरस एवं क्राफ्ट मेले के एक दिन बाद किया गया। सांसद रेखा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि गीता जीवन में प्रेरणा और उत्साह प्रदान करती है, और 'गीता रन' इसी प्रेरणा का विस्तार है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने और फिटनेस के प्रति प्रेरित करेगा।

'गीता रन' में पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए थे। पुरुषों की दौड़ ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग से शुरू होकर सब्जी मंडी चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड और अंबेडकर चौक से होते हुए पुनः ब्रह्मसरोवर पर समाप्त हुई।

महिलाओं की दौड़ भी पुरुषोत्तमपुरा बाग से शुरू हुई, लेकिन उनका रूट सब्जी मंडी चौक, रेलवे रोड, गुरुद्वारा चौक और अर्जुन चौक से होकर वापस ब्रह्मसरोवर पर समाप्त हुआ।

यह दौड़ चार मुख्य कैटेगरी में विभाजित की गई थी। इनमें पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर, महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर, सीनियर सिटिजन पुरुष वर्ग के लिए 5 किलोमीटर और सीनियर सिटिजन महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल थी।

प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान के लिए 31,000 रुपए, द्वितीय के लिए 21,000 रुपए और तृतीय के लिए 11,000 रुपए निर्धारित किए गए हैं। चौथे से 10वें स्थान तक प्रत्येक प्रतिभागी को 2,100 रुपए मिलेंगे।

5 किलोमीटर महिला वर्ग में प्रथम विजेता को 31,000 रुपए, द्वितीय को 21,000 रुपए और तृतीय को 11,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

सीनियर सिटिजन (पुरुष/महिला – 5 किमी) वर्ग में प्रथम स्थान के लिए 5,100 रुपए, द्वितीय के लिए 4,100 रुपए, तृतीय के लिए 3,100 रुपए, चौथे स्थान के लिए 2,100 रुपए और पाँचवें स्थान के लिए 1,100 रुपए की पुरस्कार राशि रखी गई है।