Ganaur constituency is my family, serving it is my duty: Devendra Kadian
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

Haryana : गन्नौर हलका मेरा परिवार उसकी सेवा करना मेरा कर्तव्य है: देवेंद्र कादियान

Devender-Kadiyan-in-Ganaur

Ganaur constituency is my family, serving it is my duty: Devendra Kadian

Ganaur constituency is my family, serving it is my duty: Devendra Kadian: गन्नौर। निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर की 36 बिरादरी के आशीर्वाद से ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में कदम रखा है। अब 36 बिरादरी ही उन्हें आगे बढ़ा रही है। चुनाव में जीत दर्ज करके जनसेवा को बड़े स्तर पर करने की बड़ी योजनाएं बनाई जाएगी। कादियान ने कहा कि गन्नौर मेरा परिवार है। परिवार की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। मेरा पूरा जीवन गन्नौर की सेवा को समर्पित है। यह बात जनसभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अगवानपुर, डबरपुर, तेवड़ी, बजाना खुर्द, गुमड़ रोड व न्यू बसंत विहार गन्नौर में जनसभाएं की है। यहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत तथा बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रखकर जीत का आशीर्वाद दिया।

कादियान ने कहा कि हलके की जनता के प्यार व आशीर्वाद ने उन्हें और अधिक शक्ति प्रदान की है। लोगों के हितों की लड़ाई को वह किसी स्तर पर कमजोर नहीं पडऩे देंगे। नेताओं ने क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया है। क्षेत्र के विकास की अपेक्षा नेताओं ने अपना विकास करना या फिर परिवार को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि टिकट में उनके साथ धोखा और विश्वासघात किया गया है। गन्नौर हलके की जनता वोट की चोट से करारा सबक सिखाने को तैयार है।

उन्होंने 5 अक्टूबर को अपने बूथ स्तर पर कार्य करने की बात कही और कहा कि सभी मेरे युवा साथी बूथ संभाल लें, अगर हम बूथ जीतते है तो चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ लोग ओछी हरकत कर माहौल खराब करने का प्रयास करते है, सभी को शांत रहना है। आपस में भाईचारा कायम रहना चाहिए। कादियान ने कहा कि मैं गरीब जनता का और सर्व समाज का बेटा हूं। मेरे द्वार क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खुले रहे, 36 बिरादरी को मान-सम्मान दिया।

इस अवसर पर अगवानपुर से मंजीत सरपंच, अरविन्द त्यागी, हरी शर्मा, मनोज खान, सोनू, विजय न्यू बसंत विहार से पवन मित्तल, राजकुमार बूरा, अजमेर सिंह, इंद्र सैन मदान, कैलाश, कमल पोपली, रमेश, डबरपुर से कुलदीप पूर्व सरपंच, सुल्तान वाल्मीकि, रामेहर जांगड़ा, जिले सिंह, उमेद सिंह, तेवड़ी से  रामकिशन, सूबे सिंह,  मेहर सिंह शर्मा, धर्मपाल शर्मा, दीपचंद मालिक, रामचंद्र सैन, पालेराम, सतबीर, सूरजभान कस्यप, अनिल जोगी, कर्मबीर, सतबीर बैरागी, कुलदीप पांचाल और समस्त बजाना खुर्द वासी मौजूद रहे।  

 

ये भी पढ़ें ....

हरियाणा: गैंगवार से दहला सोनीपत, गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या

 

 

ये भी पढ़ें ....

लोगों ने दिया आशीर्वाद बोले, विजय को बडख़ल से दिलाएंगे हरियाणा में सबसे बड़ी जीत