G-20 leaders reached Rajghat to pay tribute to Father of the Nation Mahatma Gandhi
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जी-20 नेता राजघाट पहुंचे

G20 leaders reached Rajghat to pay tribute to Father of the Nation Mahatma Gandhi

G-20 leaders reached Rajghat to pay tribute to Father of the Nation Mahatma Gandhi

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह राजघाट पर जी20 नेताओं का स्वागत किया, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा सबसे पहले राजघाट पहुंचे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मेहमानों को साबरमती के इतिहास के बारे में जानकारी दी। मोदी ने जी-20 नेताओं का स्वागत अंगरखा पहनाकर किया। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जी20 नेता 'लीडर्स लाउंज' में 'शांति दीवार' पर भी हस्ताक्षर करेंगे। 

गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। नई दिल्ली घोषणापत्र पर पहले ही दिन सहमति बनने से इतिहास रच दिया गया है। इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन अब तक का सबसे सफल शिखर सम्मेलन भी बन गया है। इसमें पिछले सम्मेलन से ज्यादा काम हुआ है। दूसरे दिन कॉन्फ्रेंस का तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम भारत मंडपम में होगा।

Delhi G20 Summit 2023: पीएम मोदी ने जी-20 समिट की करी शुरुआत, संबोधन में कहा 'सबका साथ-सबका विकास' वाला मंत्र

भारत आज 2024 में जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप देगा। दिल्ली में मौजूद दुनिया के बड़े नेता महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंच रहे हैं। सभी नेता वहां श्रद्धा के फूल चढ़ाएंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन (वन फ्यूचर) का तीसरा और अंतिम सत्र सुबह 10 बजे के बाद शुरू होगा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसके लिए मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।