प्रयागराज संगम पर बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने आए पांच युवक गहरे पानी में डूबे, ऑपरेशन में जुटी पुलिस

प्रयागराज संगम पर बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने आए पांच युवक गहरे पानी में डूबे, ऑपरेशन में जुटी पुलिस

Prayagraj Boat Accident News

Prayagraj Boat Accident News

प्रयागराज: Prayagraj Boat Accident News: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी कही जाने वाली प्रयागराज में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. रविवार देर शाम छात्रों का दो गुट संगम तट पर मस्ती व स्नान करने गए थे. छात्रों का एक गुट नाव पर सवार था. दूसरा गुट बाहर एज्वॉय कर रहे था. तभी नाव तेज आंधी आने से बीच धारा में पलट गई. इससे देख दूसरा गुट के छात्र बचाने के लिए कूद पड़े. इस दौरान दो गुटों के कुल 9 छात्र गहरे पानी में डूबने लगे.

इससे आसपास नौका पर सवार लोगों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. संगम पर मौजूद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट की मदद से 4 युवकों को बचा लिया. वहीं पांच युवक गहरे पानी में समा गए.

रात में सर्च अभियान में आई दिक्कत (There was a problem in the search operation at night)

पुलिस व एसडीआरएफ की टीम का 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन पांच युवकों का कुछ पता नहीं चल सका. 5 छात्रों की डूबने की सूचना मिलते ही घाट पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. रात होने के कारण सर्च अभियान में भी दिक्कत आने लगी. काफी देर तक खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला.

डूबे हूए छात्रों की हुई पहचान (drowned students identified)

बताया जाता है कि पानी में लापता सुमित मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है. विशाल बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है. महेश्वर मऊ का है. उत्कर्ष और अभिषेक सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं. छात्रों की डूबने की सूचना मिलते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स की भीड़ भी संगम तट पर जुट गई. डूबे हुए कुछ छात्र एनडीए तो कुछ एलएलबी की तैयारी कर रहे थे.

परिजनों की दी गई घटना की जानकारी (Information about the incident given by relatives)

वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना डूबने वाले छात्रों के परिजनों को दे दी गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. छात्रों के बीच शोक की लहर है. देर रात तक परिजन और छात्रों के दोस्त संगम तट पर इकट्ठा रहे.

यह पढ़ें:

गंगा में डूबने लगा किशोर तो मदद को पहुंचे दो और दोस्त, तीनों की डूबकर हुई मौत, घाट पर मचा कोहराम

गंगा किनारे रेत में फिर दिखाई देने लगे सैकड़ों शव, लोगों को याद आया कोरोना काल

वाह डीएम साहिबा वाह... सभी अफसर आप जैसे क्यों नहीं होते? बुजुर्ग महिला के पास घुटनों के बल बैठ गईं IAS दिव्या मित्तल, सुनने लगीं समस्या