IAS Divya Mittal Viral News: वाह डीएम साहिबा वाह... बुजुर्ग महिला के पास घुटनों के बल बैठ गईं IAS दिव्या मित्तल, सुनने लगीं समस्या

वाह डीएम साहिबा वाह... सभी अफसर आप जैसे क्यों नहीं होते? बुजुर्ग महिला के पास घुटनों के बल बैठ गईं IAS दिव्या मित्तल, सुनने लगीं समस्या

IAS Divya Mittal Viral News

IAS Divya Mittal Viral News Mirzapur DM Video

IAS Divya Mittal Viral News: उत्तर प्रदेश की IAS अफसर दिव्या मित्तल लगातार सुर्खियों में रहती हैं। वह जितनी तेजतर्रार और कड़कमिजाज अफसर हैं उतनी ही नरमदिल और जमीन से जुड़ी हुईं हैं। इसीलिए आईएएस दिव्या मित्तल की अक्सर खूब तारीफ भी होती है। वहीं इन दिनों भी वह खूब तारीफें बटोर रहीं हैं। बतादें कि, आईएएस दिव्या मित्तल मिर्जापुर जिले की डीएम हैं और एक बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनते हुए उनकी एक वीडियो सामने आई है। वीडियो सामने आने के बाद लोग इसे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं और कह रहे हैं वाह डीएम साहिबा वाह... सभी अफसर आप जैसे ही क्यों नहीं होते?

दरअसल, हाल ही में मिर्जापुर जिले में स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में डीएम दिव्या मित्तल ने रेहड़ी, पटरी पथ दुकानदारों से उनकी समस्याएं सुनीं। इसी बीच डीएम दिव्या मित्तल एक बुजुर्ग महिला के पास स्वयं जा पहुंची। कुर्सी पर बैठी बुजुर्ग महिला के करीब वह जमीन पर घुटनों के बल बैठ गईं और बेहद सहजता और साधरणता से बुजुर्ग महिला को सुनने लगीं। डीएम के सामने बुजुर्ग महिला रोये जा रही थी। बतादें कि, डीएम दिव्या मित्तल ने बुजुर्ग महिला की समस्या के निदान के लिए तत्काल निर्देशित किया। बुजुर्ग महिला ने डीएम दिव्या मित्तल का मन भरकर आभार व्यक्त किया है।

IAS Divya Mittal Viral News Mirzapur DM Video
IAS Divya Mittal Viral News Mirzapur DM Video

मिर्जापुर डीएम दिव्या मित्तल की जमकर हो रही तारीफ

मिर्जापुर डीएम दिव्या मित्तल की उनके इस स्वभाव के लिए जमकर तारीफ हो रही है। लोग उनके स्वभाव की मुंह भर सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, उन्होंने बड़े अफसरों को कड़े तेवरों में ही देखा है। लेकिन दिव्या मित्तल एक अलग ही अफसर हैं। दिव्या मित्तल जैसे ही अफसर हर जिले में होने चाहिए। लोगों ने यह तक कह दिया कि, मिर्जापुर डीएम दिव्या मित्तल से अन्य अफसरों को सीखने की जरुरत है। बतादें कि, इससे पहले भी दिव्या मित्तल तारीफों वाले काम कर चुकी हैं।

वीडियो देखिए

IAS दिव्या मित्तल के बारे में

मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल 2013 बैच की आईएएस अफसर है। आईएएस दिव्या मित्तल हरियाणा के रेवाणी जिले की रहने वाली है। हालांकि दिव्या मित्तल का जन्म दिल्ली में हुआ है। दिव्या ने स्कूलिंग से बीटेक तक की पढ़ाई दिल्ली में ही की है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है। उन्होंने लंदन में लाखों रुपये की नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद देश वापस लौटकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। दिव्या मित्तल ने जब पहली बार यूपीएससी का एज्जाम दिया तो वह आईपीएस बनीं। इसके बाद उन्होंने आईएएस बनने की ठानी। जिसके बाद वह दूसरी बार में यूपीएससी एग्जाम देकर आईएएस बन गईं। दिव्या मित्तल के हसबैंड भी आईएएस हैं।

यह भी पढ़े- ओडिशा ट्रेन हादसे पर एक्शन में PM; मोदी ने दिल्ली में बुलाई हाई लेवल मीटिंग, आज ही बालासोर पहुंच रहे, खुद जायजा लेंगे