चोर गिरोह की पांच महिलाएं गिरफतार। चोरीशुदा एक ड्रिल मशीन
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

चोर गिरोह की पांच महिलाएं गिरफतार। चोरीशुदा एक ड्रिल मशीन, चार शटरिंग प्लेट व 5500 रूपए बरामद।

चोर गिरोह की पांच महिलाएं गिरफतार। चोरीशुदा एक ड्रिल मशीन

चोर गिरोह की पांच महिलाएं गिरफतार। चोरीशुदा एक ड्रिल मशीन, चार शटरिंग प्लेट व 5500 रूपए बरामद।

पानीपत (संजीत चौधरी)

थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम ने बरसत रोड पर वेल्डिंग की दुकान से लोहे का सामान व मशीन चोरी करने की वारदात में संलिप्त फरार चल रही गिरोह की पांच महिला आरोपियों को बस स्टेंड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी महिलाओं की पहचान रीना, अंजली व नीलम निवासी इंन्द्रा कॉलोनी, पूनम निवासी कच्ची फाटक माडल टाउन व काजल निवासी अर्जुन नगर पानीपत के रूप में हुई। 

थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया पुलिस ने वेल्डिंग की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सचिन निवासी नोहरा को वारदात में प्रयोग की ऑटो सहित गत शुक्रवार को सौदापुर में नोहरा मोड़ से गिरफ्तार किया था। शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने गिरोह की साथी महिला आरोपी रीना, अंजली व नीलम निवासी इंन्द्रा कॉलोनी, पूनम निवासी कच्ची फाटक माडल टाउन व काजल निवासी अर्जुन नगर पानीपत के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी सचिन को न्यायालय से दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ करने के साथ ही आरोपी सचिन की निशानदेही पर वारदात में संलिप्त गिरोह की फरार पांच आरोपी महिलाओं को सोमवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी महिलाओं से खुलासा हुआ। उन्होंने दुकान से चोरी किया हुआ कुछ लोहा राह चलते अज्ञात कबाड़ी को बेचकर उनमें से कुछ पैसे खर्च कर दिए। पांचों आरोपी महिलाओं के कब्जे से बचे 5500 रूपए, चोरीशुदा एक ड्रिल मशीन व चार शटरिंग प्लेट बरामद कर पुलिस टीम ने पांचों आरोपी महिलाओं सहित आरोपी सचिन को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।