Firing on Shiv Sena leader in Ludhiana
BREAKING
मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे भारी मन से आया हूं; दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी, ऐक्शन का ऐलान रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का ट्रेलर लॉन्च नहीं होगा कल, फैंस को करना होगा इंतजार, मेकर्स ने इस वजह से बदला प्लान

लुधियाना में शिवसेना नेता पर फायरिंग, देखें क्या है मामला

Ludhiana-Firing

Firing on Shiv Sena leader in Ludhiana

लुधियाना। लुधियाना (Ludhiana) में वीरवार सुबह तडक़े शिवसेना पंजाब के नेता अश्वनी चोपड़ा (Ashwani Chopra) के घर के बाहर साइकिल पर दो लोग घूम रहे थे। उनके पड़ोसी ने फोन करके कहा कि आपके घर के बाहर कुछ समय से दो लोग साइकिल पर रेकी करते हुए दिख रहे हैं। अश्वनी चोपड़ा के मुताबिक जब वह घर से बाहर अपने भाई और पड़ोसी के साथ आया और साइकिल वाले को रोकने की कोशिश की तो वह गलियों में भाग गया। अश्वनी ने बताया कि उन सभी ने साइकिल सवार का पीछा किया। ग्रेवाल कॉलोनी से साइकिल सवार भागा था जिसे कर्मसर कॉलोनी में पकड़ लिया।

इतने में उस साइकिल सवार के साथ एक युवक पीछे बैठा था जो कहने लगा कि पापा फायर करो। इतने में साइकिल सवार ने अश्वनी से खुद को छुड़वाया और पिस्तौल निकाल दी। अश्वनी ने कहा कि साइकिल सवार ने हवाई फायर किया। वह निहत्थे थे और आरोपियों के पास गाड़ी के टायर खोलने वाले पाने थे, जिन्हें वह वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए।


आरोपी साइकिल व न्य सामान छोड़ भागे

अश्वनी ने कहा कि मामले की जानकारी थाना टिब्बा की पुलिस को दे दी है। आरोपियों ने मौके पर साइकिल व अन्य सामान छोड़ भाग गए। वहीं हिन्दू नेता अमित कौंडल ने कहा कि पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। आज शिव सेना के नेता की रेकी की जा रही है। हैरानी की बात है कि रेकी करने वाले साइकिल पर आए,लेकिन समय रहने अश्वनी की बचाव हो गया।

इस मामले में एसीपी गुरदेव सिंह (ACP Gurdev Singh) ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पता किया जा रहा है कि ये पिस्तौल असली है या नकली। वहीं घटना स्थल पर कितने फायर हुए यह भी जांच की जा रही है।