फैसले से पहले खूनी खेल: शख्स को पेशी के लिए कोर्ट लेकर पहुंची थी Haryana Police, अंदर जाने से पहले गेट पर ही बदमाशों ने दनादन बरसाईं गोलियां, हत्या से हड़कंप

फैसले से पहले खूनी खेल: शख्स को पेशी के लिए कोर्ट लेकर पहुंची थी Haryana Police, अंदर जाने से पहले गेट पर ही बदमाशों ने दनादन बरसाईं गोलियां, हत्या से हड़कंप

Firing on man caught by Haryana Police outside court

Firing on man caught by Haryana Police outside court

Firing on man caught by Haryana Police outside court : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया जब यहां हरियाणा पुलिस द्वारा पेशी के लिए जिला अदालत लाये गए एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई| वहीं, बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने में सफल रहे| इधर, गोलियां लगने के बाद उक्त पीड़ित शख्स को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों के अनुसार शख्स की मौत मौके पर ही हो चुकी थी| क्योंकि शख्स को कई गोलियां लगीं हैं| बताया तो यह भी जाता है कि, इस गोलीबारी में कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं|

Firing on man caught by Haryana Police outside court
Firing on man caught by Haryana Police outside court

फिलहाल, कोर्ट के बाहर इतनी बड़ी वारदात का होना पुलिसिया तंत्र के लिए शर्म की बात है| पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं| यही कारण है कि अब यूपी पुलिस इस पूरी वारदात की गहनता से उच्चस्तरीय जांच कर रही है| प्रशांत कुमार, ADG कानून-व्यवस्था (यूपी) ने खुद इस वारदात को संज्ञान में लिया है और आगे कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं|

हापुड़ SP का बयान

इधर इस प्रकार की वारदात होने के बाद हापुड़ SP दीपक भूकर भी तत्काल मौके पर पहुंचे और वारदात का जायजा लिया| हापुड़ SP ने बताया कि हरियाणा पुलिस एक शख्स को यहां पेशी के लिए लेकर आई थी। पुलिस जब उसे को कोर्ट के गेट पर उतार रही थी कि तभी कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई। जिससे उस शख्स की मृत्यु हो गई। हापुड़ SP का कहना था कि वारदात को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है और जैसे तथ्य सामने आएंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी|

Firing on man caught by Haryana Police outside court
Firing on man caught by Haryana Police outside court

ADG कानून-व्यवस्था ने क्या कहा?

वहीं, वारदात का संज्ञान लेने के बाद ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि इस मामले में CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है। वहां के सर्कल ऑफिसर को अटैच कर दिया गया है तथा SHO हापुड़ और वहां के चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है|

इसके साथ ही प्रशांत कुमार ने कहा कि हरियाणा पुलिस को भी मुख्यालय से चिट्ठी भेजी जा रही है कि पुलिस बल ने कुछ कार्रवाई नहीं की। मुख्यालय को यह भी पता चला है कि इसकी पूर्व सूचना हापुड़ पुलिस को नहीं मिली है। इस प्रकरण को शासन तथा UP DGP ने गंभीरता से लिया है|

Firing on man caught by Haryana Police outside court
Firing on man caught by Haryana Police outside court