Firing in land dispute in Morena, 5 killed
BREAKING
महेंद्र भट्ट ने लगाया 2027 में 60 पार का नारा, कहा- विधानसभा चुनाव में लगाएंगे जीत की हैट्रिक महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष; लगातार दूसरी बार पार्टी की कमान, निर्विरोध चुने गए, घोषणा होते ही CM धामी ने मुंह मीठा कराया राजीव बिंदल बने हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष; प्रदेश में फिर से मिली पार्टी की कमान, जेपी नड्डा के करीबी माने जाते, कार्यकर्ताओं में जोश LPG सिलेंडर आज से इतना सस्ता; जुलाई के पहले दिन ही कीमत में बड़ी कटौती, इस राहत के बाद अब कितने रुपये खर्च करने होंगे 3 साल तक खुद को घर में कैद रखा; यह इंजीनियर अकेलेपन और डिप्रेशन से गंदगी के ढेर में जीता रहा, अब इस हालत में बाहर निकाला गया

मुरैना में जमीनी विवाद में गोलीबारी, 5 की मौत

Firing in land dispute in Morena, 5 killed

Firing in land dispute in Morena, 5 killed

Firing in land dispute in Morena, 5 killed- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा में जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें एक पक्ष की ओर चलाई गई गोली में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव है और भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सोहनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में रंजीत तोमर और राधे तोमर के परिवार के बीच लंबे अरसे से जमीन का विवाद चला आ रहा है। पूर्व में भी इनके बीच खूनी संघर्ष हो चुका है और कुछ लोग मारे भी जा चुके हैं। उसी के चलते शुक्रवार को भी यहां विवाद हुआ।

बताया गया है कि पहले एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला किया गया और फिर गोली चली। जिसके चलते पांच लोगों की मौत हुई है। गांव में तनाव है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। अभी तक पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है।

इस विवाद और गोलीबारी का जो वीडियो सामने आया है उसके मुताबिक पहले विवाद हुआ, डंडों से हमला किया गया और फिर एक ओर से बंदूकें थामें लोगों ने गोलियां दागनी शुरु कर दी। इसमें छह लोगों को गोली लगी और उनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मुरैना जिले में दिनदहाड़े 5 लोगों की हत्या का नृशंस मामला सामने आया है। मैं सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। प्रदेश में एक के बाद एक कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि इस विषय में कानून के मुताबिक कार्यवाही की जाए और सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जाए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो