Farmers get compensation: सात गांवों के किसानों को मिले मुआवजा, फसलों का हुआ था नुकसान

Farmers get compensation: सात गांवों के किसानों को मिले मुआवजा, फसलों का हुआ था नुकसान

Farmers get compensation: सात गांवों के किसानों को मिले मुआवजा

Farmers get compensation: सात गांवों के किसानों को मिले मुआवजा, फसलों का हुआ था नुकसान

मोहाली। Farmers get compensation: किसान यूनियन राजेवाल के प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई में एक दल ने डीसी अमित तलवार से मुलाकात की। साथ ही इस दौरान मांग की कि जिला मोहाली के ७ गांवों के किसानों को साल २०२० में बरसात के मौसम में खराब हुई फसलों का मुआवजा(Farmers get compensation) दिया जाए। इस मौके राजेवाल ने डीसी को बताया कि जिले के ब्लाक माजरी के सात गांवों अकालगढ़, भगड़ानां, मुंटो भाग सिंह, मुंदो संगतियां, सलेमपुर खुर्द, सलेमपुरकलां और नंगर गड़ियां के किसानों की फसल खराब हो गई थी।जिसके बाद आज तक किसानों की खराब फसल का मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष के दौरान शहीद किसान हरिंदर सिंह गांव सहोड़ा के मुआवजे की फाइल भी डीसी दफतर ने रोकी हुई है। उन्होंने मांग की कि सात गांवों के किसानों को नुकसान का मुआवजा(Farmers get compensation) दिया जाए और शहीद किसान के परीवार को भी मुआवजा दिया जाए। इस मौके उनके साथ किसान नेता परमदीप बैदवान, किरपाल सिंह स्याऊ, कुलवंत सिहं सरपंच, करम सिंह बेनीपाल, गुरविंदर सिंह, लखविंदर सिंह और अवतार सिंह भी मौजूद रहे।