मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता, फोन लगातार बंद, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
BREAKING
हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची हरियाणा में IAS-HCS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी; सरकार ने अतिरिक्त चार्ज सौंपा, जानिए किस अफसर को क्या? देखिए लिस्ट 'ईरान में तेहरान शहर तुरंत खाली करें सभी लोग'; अमेरिका ने बयान जारी कर दुनियाभर में मचाई खलबली, ट्रंप ने ईरान को दे डाली धमकी चलती बाइक पर कपल का जानलेवा इश्क; बीच सड़क युवक से लिपटकर पेट्रोल टंकी पर बैठी लड़की, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 53,500 का चालान

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता, फोन लगातार बंद, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Famous Comedian Sunil Pal Missing

Famous Comedian Sunil Pal Missing

हैदराबाद: Famous Comedian Sunil Pal Missing: कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं. परिवार का सुनील पाल से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिवार का कहना है कि काफी देर से वे उन्हें कॉन्टेक्ट कर रहे हैं लेकिन कॉन्टेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. घंटों इंतजार करने के बाद सुनील पाल की पत्नी बीते मंगलवार को मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन मुंबई से बाहर एक शो करने गए थे, और उन्हें मंगलवार को घर वापस आना था, लेकिन वे नहीं आए. सुनील पाल की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

पुलिस सुनील पाल के बारे में उनके करीबी लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. कौन किस शो में गया था, किसे बुलाया गया था और वे लोग कौन थे, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

सुनील पाल एक भारतीय कॉमेडियन, एक्टर और वॉयस एक्टर हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में कॉमिक भूमिकाएं निभाई हैं. वे कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन के विजेता थे. 2010 में, उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म 'भावनाओं को समझो' लिखी और निर्देशित की, जिसमें सिराज खान, जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, नवीन प्रभाकर, अहसान कुरैशी, सुदेश लहरी और अन्य सहित 51 स्टैंड-अप कॉमेडियन शामिल थे.

उन्होंने हाल ही में शो में सुनील ग्रोवर के महिला किरदार की आलोचना की और इसे 'सस्ता' और 'अश्लील' बताया. उन्होंने साझा किया कि उन्हें सुनील का डफली का किरदार पसंद है, जिसके लिए वह साड़ी पहनते हैं और हास्यपूर्ण हरकतें करते हैं. उन्होंने तर्क दिया कि लोगों की गोद में बैठने जैसी उनकी हरकतें ठीक नहीं हैं.